Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandखाई में मिली युवक की लाश, 31 तारीख से था लापता

खाई में मिली युवक की लाश, 31 तारीख से था लापता

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   नगर से लगे सिकुड़ा क्षेत्र में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह सूचना के बाद अल्मोड़ा कोतवाली व धारानौला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि शव की पहचान प्रकाश राम पुत्र राजन राम उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम बिरोड़ा, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक व उसके दोस्तों ने यहां धारानौला में थर्टी फर्स्ट की पार्टी की थी। रात में ही दोनों बाइक से घर को निकल गए थे। मृतक के दोस्त ने उसे आधे रास्ते में बाइक से उतार दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया खाई में गिरने से मौत की आशंका जता रही है। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।
एसडीआरएफ टीम की मदद से पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस ने पंचायतनामा व अन्य आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक प्लम्बर का कार्य करता था। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस में कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के दोस्त से पूछताछ की जाएगी। मामले की हर कोण से जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments