गाजियाबाद । गाजियाबाद के लोनी के बंथला गांव स्थित एक खेत में पेड़ पर मंगलवार दोपहर शाहबुद्दीन (48) का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। मुखिया गेट बाग राणप में रहने वाले शाहबुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास न्यू विकासनगर कॉलोनी प्रेस की दुकान चलाते थे। परिवार में पत्नी शकीला दो बेटे आशु, शुएब और एक बेटी मुस्कान है।
शकीला ने बताया कि रोजाना की तरह उनके पति सुबह दुकान पर गए थे। दोपहर पड़ोसियों के पास फोन आया कि शाहबुद्दीन का शव बंथला स्थित एक खेत के पेड़ पर लटका मिला है। परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। पुलिस को वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने फोन पर फंदे पर शव लटके मिलने की सूचना दी थी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
कोतवाली प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि मृतक के पास से एक कपड़े का थैला मिला है। थैले में मिले कागजातों से मृतक की शिनाख्त हुई थी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजेगी। परिजनों की तहरीर आने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जीआरपी पुलिस पर प्रताडि़त करने का आरोप
परिजनों ने बताया कि तीन नवंबर को उनकी दुकान के पास रहने वाले 14 वर्षीय फहीम का शव बेहटा हाजीपुर नहर रोड स्थित अंडरपास के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। उसके पिता अब्दुल ने पांच अज्ञात लोगों पर हत्या का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि फहीम घर से काफी रुपये लेकर गया था, जो उसके पास नहीं मिले हैं। रिपोर्ट दर्ज कर जीआरपी जवान जांच में जुटे थे। शहाबुद्दीन के परिजनों का आरोप है कि जीआरपी जवान कई बार उन्हें पूछताछ के लिए ले गए थे। उनके साथ कई बार मारपीट भी की थी। पिटाई के कारण उनके शरीर पर सूजन आ गई थी। जीआरपी जवान जबरन उसकी हत्या करना कबूल कराना चाहते थे।
दुकान पर साइकिल, मोबाइल मिला
शाहबुद्दीन घर से साइकिल पर दुकान के लिए निकले थे। परिजनों को जब शाहबुद्दीन के शव मिलने की सूचना मिली, तो परिजन दुकान पर पहुंचे। यहां दुकान खुली हुई थी, मोबाइल रखा था, साइकिल वहीं खड़ी थी। परिजनों का कहना है कि जीआरपी की पूछताछ से शाहबुद्दीन परेशान थे।
जीआरपी लोनी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि किशोर की मौत के मामले में 23 नवंबर को शाहबुद्दीन को बुलाकर पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उसे भेज दिया था। किशोर शाहबुद्दीन के पास आकर बैठता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Recent Comments