नई दिल्ली, देश भर में आज ईद उल अजहा यानी कि बकरीद की धूम है। इसको लेकर मुसलमानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही त्यौहार को लेकर लोग मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं और एक दूसरे को ईद मुबारक कह रहे हैं। देशभर के अलग-अलग मस्जिदों में भी बकरीद को लेकर रौनक देखने को मिली। लगभग 2 वर्ष के बाद बकरीद को लेकर इतनी रौनक दिखाई दे रही है। 2 वर्षों तक कोरोना महामारी की वजह से इस पर असर पड़ा था। दिल्ली के जामा मस्जिद पर भी भारी संख्या में मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी। बकरीद के दिन मुस्लिम समाज में कुर्बानी देने की परंपरा है। भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों में भी बकरीद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
ईद-उल-अजहा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में लिखा कि ईद-उज़-ज़ुहा के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद। ईद-उज़-ज़ुहा का त्योहार बलिदान और मानव सेवा का प्रतीक है। आइए, इस अवसर पर मानव जाति की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और देश की खुशहाली तथा समग्र विकास के लिए काम करने का संकल्प लें। उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने लोगों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा एक-दूसरे से चीजें साझा करने और जरूरतमंदो एवं गरीबों के प्रति करुणा दिखाने का त्योहार है। उप राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि ईद-उल-अजहा का पर्व कुर्बानी की भावना का प्रतीक है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह एक-दूसरे के साथ साझा करने और उनकी फिक्र करने का पर्व है। साथ ही जरूरतमंदो एवं गरीबों के प्रति करुणा दिखाने की शिक्षा देता है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह त्योहार लोगों को एक-दूसरे के करीब लाकर समाज में एकता और भाइचारे की भावना को मजबूत करेगा।’’ उप राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई की इस त्योहार से जुड़े विचार लोगों के जीवन को शांति और सौहार्द से भर देंगे तथा देश में समृद्धि लाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को ईद-उल-अजहा (बकरीद)की बधाई दी और उम्मीद जताई की यह पर्व सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ईद मुबारक, ईद-उल-अजहा की बधाई। यह त्योहार हमें सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए।
Recent Comments