Wednesday, January 1, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना संक्रमण : राज्य में आज मिले 2184 संक्रमित, अल्मोड़ा में एक...

कोरोना संक्रमण : राज्य में आज मिले 2184 संक्रमित, अल्मोड़ा में एक ही दिन में मिले 322, दून में 602

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण अभी भी लगातार बढ़ता जा रहा है, जनवरी माह के अंतिम रविवार को सबसे चिंताजनक खबर अल्मोड़ा से आई है। यहां एक ही दिन में 322 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। आज प्रदेश में कुल 2184 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां हम साफ कर दें कि यह संडे इफेक्ट भी हो सकता है। आज देहरादून जिले में ही पांच लोगों की मौतें हुई है। जबकि 2260 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त करके घर वापसी की है। अब प्रदेश में 30790 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं।

आज देहरादून में 602 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया लेकिन अल्मोड़ा जिला अचानक बड़ी उछाल मार कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया, यहां 322 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

तीसरे स्थान पर रूद्रप्रयाग रहा, यहां 202 लोगों में कोरोना पाया गया है। हरिद्वार में 199 और यूएस नगर में 181 लोगों में महामारी के लक्षण पाए गए। नैनीताल में 95, उत्तरकाशी में 93, पिथौरागढ़ में 80,चमोली में 71, बागेश्वर में 64,टिहरी में 62 और चंपावत में 36 लोगों में कोरोना पाया गया है।

 

आज दून मेडिकल कालेज और प्रेमसुख् हास्पीटल देहरादून में 22 और कैलाश चिकित्सालस देहरादून में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। इस प्रकार देहरादून जिले में तीसरी लहर के दौरान अब तक 78 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में तीसरी लहर के दौरान 118 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments