96.86 लाख की लागत से हुआ डीएवी (पीजी) कॉलेज में ठाकुर पूरन सिंह नेगी मेमोरियल सभागार का नवीनीकरण’
‘डीएवी न्यूज लेटर के जून- जुलाई 2023 अंक का भी हुआ कार्यक्रम में औपचारिक लोकार्पण’
देहरादून, डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून में ठाकुर पूरन सिंह नेगी मेमोरियल ओएनजीसी ऑडिटोरियम का औपचारिक रूप से लोकार्पण किया गया। ओएनजीसी द्वारा वित्त पोषित इस सीएसआर परियोजना पर 96.86 लााख का व्यय हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान निगमित प्रशासन(एचसीए) आर. एस. नारायणी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक ( इंचार्ज सीएसआर) रामराज द्विवेदी उपस्थित रहे l महाप्रबंधक सीएसआर चन्दन साजन एवं प्रबंधक धर्म देव सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे l
कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रधान निगमित प्रशासन(एचसीए) आर. एस. नारायणी ने कहा कि ओएनजीसी हमेशा से सकारात्मक कार्यो में बढ़ चढ कर अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है, इसी प्रतिफल के रूप आज उत्तराखण्ड़ के सबसे बड़े डीएवी कालेज को छात्रों के हितार्थ यह सभागार का पुर्निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा जिसका लोकापर्ण करने का आज मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कॉलेज के छात्रों तथा उनके सामाजिक योगदान की प्रशंसा भी की । समूह महाप्रबंधक ओएनजीसी रामराज द्विवेदी ने कहा कि समाजिक क्षेत्रों एवं जनहित से जुड़े कार्यों में ओएनजीसी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है जिसके अन्तर्गत शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के साथ ही मानवीय मूल्यों के मद्देनजर कार्य करता आ रहा है।
कॉलेज के इस महत्वपूर्ण सभागार के औपचारिक उद्घाटन के साक्षी बने कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर के. आर. जैन ने अपने उद्बोधन में ठाकुर पूर्ण सिंह नेगी के योगदान और उसे कॉलेज को विकसित करने में प्रबंधतंत्र तथा वर्तमान सचिव मानवेंद्र स्वरूप की भूमिका की सराहना की तथा ओएनजीसी के वर्तमान परिवेश में किये जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया। सभागार के इस नवीनीकरण का कार्य देवभूमि फाउंडेशन द्वारा किया गया |
इस अवसर पर कॉलेज में चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सेज के छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनके कोर्स के पूरे होने की घोषणा भी की गई, साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया l अतिथियों द्वारा कॉलेज के डीएवी न्यूज लेटर के अंक जून- जुलाई 2023 का भी औपचारिक रूप से लोकार्पण किया गया l
कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रशांत सिंह ने भविष्य में किए जाने वाले निर्माण की अपेक्षा रखते हुए ओएनजीसी अधिकारियों के समक्ष कॉलेज के प्रस्तावों को रखा, जिस पर मौखिक रूप से सहमति दी गई l
प्रोफेसर डॉ. राम विनय तथा डॉ शिखा नागलिया के संचालन में चले कार्यक्रम में कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा एनसीसी एनएसएस के छात्राओं ने भी भागीदारी की l इस अवसर पर दयानंद बीएड. कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर आरती दीक्षित, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार, डॉ एन एल गुप्ता प्रबंध सचिव के प्रतिनिधि के रूप में नारंग जी, प्रोफेसर राणा,प्रोफेसर रमेश शर्मा, प्रोफेसर जस्सल, डॉ जीवन मेहता, प्रो डॉ रंधावा, डॉ गुंजन पुरोहित, प्रोफेसर विनीत बिश्नोई, प्रोफेसर रीना चंद्र,,डॉ ओनीमा, डॉक्टर अर्चना पाल,,डॉक्टर सविता रावत , डॉ पुरोहित,डॉ सत्यव्रत त्यागी, डॉ अतुल सिंह समेत कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दयाल सिंह, सचिव मनमोहन आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवि शरण दीक्षित द्वारा किया गया। कॉलेज में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया l
Recent Comments