Thursday, October 31, 2024
HomeStatesUttarakhandडीएवी कॉलेज को भारत सरकार से मिले साठ लाख

डीएवी कॉलेज को भारत सरकार से मिले साठ लाख

-छह विज्ञान विभागों में आधुनिक उपकरणों स्थापित होंगे

-केंद्रीय कंप्यूटर लैब की भी होगी स्थापना

देहरादून, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की फैसिलिटीज फॉर इंप्रूवमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर (DST, FIST) परियोजना के अंतर्गत रुपए 60 लाख की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

इसके अंतर्गत डी.ए.वी. कॉलेज को अगले पांच वर्षों 2024-2029 तक की अवधि के लिए वर्षवार उपयोग हेतु रुपए 60.00 लाख की औपचारिक वित्तीय स्वीकृति देते हुए अनुमोदन पत्र जारी कर दिया है।

इस कार्यक्रम/ परियोजना के प्रथम वर्ष के अंतर्गत महाविद्यालय के 6 विज्ञान विभागों वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, सांख्यिकी तथा जंतु विज्ञान में विभिन्न उपकरण खरीदे जाने के साथ साथ औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास समर्थन तथा वैज्ञानिक सामाजिक जिम्मेदारी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस हेतु प्रथम किश्त के रूप में रुपए 41,25,000.00 भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा जारी किए जाने की भी सूचना/ अनुमोदन पत्र प्राप्त हो चुका है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय, परियोजना समन्वयक प्रो. प्रशान्त सिंह तथा सहयोगी 6 विभागों के अनुभवी विभागाध्यकक्षों प्रो. एस. पी. जोशी, प्रो. ए. आर. सेमवाल, प्रो. शशि किरण सोलंकी, प्रो. यू. एस. राणा, प्रो. आलोक श्रीवास्तव और डॉ. झरना बैनर्जी को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव एडवोकेट मानवेंद्र स्वरूप ने महाविद्यालय प्राचार्य सहित परियोजना टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्वीकृति महाविद्यालय के विज्ञान विभागों के आधुनिकीकरण और सुधारीकरण में बड़ी भूमिका अदा करेगी तथा इससे अगले चक्र में होने वाली नैक ग्रेडिंग में बड़ी सहायता मिलेगी।
रसायन विज्ञान विभाग के परियोजना अन्वेषक प्रो. प्रशान्त सिंह ने इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन तथा प्रबंध तंत्र का परियोजना स्वीकृति में किए गए योगदान एवम सहयोग हेतु आभार जताया। प्रो. सिंह ने कहा कि आशा और विश्वास है कि इस परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी 6 विज्ञान विभागों में आधुनिक उपकरणों तथा केंद्रीय कंप्यूटर लैब के उपयोग से स्नातक, परस्नातक छात्रों, शोधार्थियों तथा शिक्षकों को बेहतर अनुभव, प्रशिक्षण तथा शोध कार्यों को स्तरीय तरीके से करने में बड़ी सहायता मिलेगी तथा विभागीय लैबें आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हो सकेंगी।

 

सयुंक्त आंदोलनकारी मंच ने किया धरना प्रारम्भ

देहरादून, अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मंच के तत्वावधान आंदोलनकारियों ने गुरूवार से शहीद स्मारक में अपना धरना प्रारंभ कर दिया।
धरने के पहले दिन समर्थन देने पहुंची हरबर्टपुर की वरिष्ठ आंदोलनकारी उर्मिला शर्मा व दून के ओमी उनियाल ने कहा जब सरकार 10% क्षैतिज आरक्षण का राजनीतिक लाभ ले रही है तो लागू क्यों नहीं करवा रही है।
सेलाकुई से धरने का समर्थन करने पहुंची देवेश्वरी रावत व यूकेडी की प्रमिला रावत ने सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा हमारे लोग 31 दिसंबर 2021 से अपने चिन्हीकरण के फॉर्म जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करके बैठे है मगर सरकार उनके फॉर्म दबा कर बैठी है।
धरने में पहुँचने वालों में दिनेश भारद्वाज, अम्बुज शर्मा, राम किशन,पुष्पा देवी,क्रांति अभिषेक,प्रदीप कुकरेती, बलबीर सिंह नेगी,विपुल नॉटियाल, जबर सिंह पावेल,जगदीश चौहान, पुष्पराज बहुगुणा,क्रांति कुकरेती, गीता बिष्ट,सत्या डोगरा, सूर्या बमराड़ा,विजेंद्र रावत,दीपक गैरोला आदि थे।

 

नर्सिंग सेवा संघ ने दिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को ज्ञापन दिया

देहरादून, नर्सिंग सेवा संघ के पदाधिकारी स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक श्रीमती तारा आर्य जी से मिले और उनको इस संबंध में ज्ञापन दिया कि स्वास्थ्य विभाग में जो 1564 नर्सिंग अधिकारियों के पदों के सापेक्ष जो पद अभी रिक्त पड़े हुए हैं, उन पर भी शीघ्र से शीघ्र वेटिंग लिस्ट निकली जाए और जूनियर बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों
को इसमें मौका दिया जाए इसके लिए निदेशक ने नर्सिंग सेवा संघ के पदाधिकारी को पूर्ण आश्वासन दिया कि इस पर जल्दी ही कार्य किया जाएगा |
इस दौरान संघ के संरक्षक श्री विजय चौहान ,अध्यक्ष लीला चौहान, सचिव पपेन्दर बिष्ट, सुशील कोठियाल ,लक्ष्मी ,पूजा आदि उपस्थित रहे |

 

स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता एवं निशुल्क परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

 

देहरादून, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद देहरादून के द्वारा स्तनपान सप्ताह के दौरान कैन प्रोटेक्शन फाउंडेशन के सहयोग से बाल विकास परियोजना रायपुर के तहत ईश्वर विहार आंगनवाड़ी केंद्र पर महिलाओं में स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान हेतु जागरूकता एवम निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन क्षेत्र की महिलाओं हेतु किया गया। जिसमे कुल 65 महिलाओं के द्वारा जांच करवाई गई जिसमे पांच महिलाओं कैंसर संबंधी लक्षण पाए जाने पर उन्हें मेमोग्राफी हेतु सलाह दी गई। कैन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर रेखा खन्ना और मालती सिंह जी के द्वारा महिलाओं की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। श्रीमती माजेश्वरी रावत, सीडीपीओ द्वारा सभी महिलाओं को स्तनपान से संबंधित शपथ भी दिलवाई गई। साथ ही महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधित जानकारी, पोषण, सही खान पान, एनीमिया आदि जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में क्षेत्र की सुपरवाइजर मीना बलूनी, संगीता परिहार, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन देहरादून की ओर से सरोज ध्यानी, डॉक्टर सुरभि खत्री, सीएचओ, बबिता मिश्रा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, रीना भंडारी, आरकेएसके काउंसलर, सुनीता चौधरी फैमिली प्लानिंग काउंसलर और सेंटर की आगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

 

शिव महापुराण कथा द्वितीय दिन : बिदूंक और चंचुला के चरित्र का हुआ वर्णन

देहरादून, सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में 31 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 तक शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है, गुरूवार को कथा के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास आचार्य सतीश जगुडी ने बिदूंक और चंचुला के चरित्र के बारे में बताया जिन्होंने मनुष्य तन पाकर बिदूंक ने अपने को भी काम क्रोध में आशक्त करा दिया इसके बाद बिदूंक मृत्यु के बाद प्रेत बन गया जिसके उद्रार के लिए उसकी पत्नी ने शिव महापुराण कराया और उसकी मुक्ति दिलाई, इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बीएस चौहान उपाध्यक्ष श्री कैलाश राम तिवारी सचिव श्री गजेंद्र भंडारी अनूप सिंह फर्त्याल, मूर्ति राम विजल्वाण, दिनेश जुयाल, विजय सिंह रावत, सोहन सिंहरौतेला,मंगल सिंह कुट्टी, पी एल चमोली, जयप्रकाश सेमवाल, आशीष गुसाई, जयपाल सिंह बर्थवाल, चिंतामणि पुरोहित, बग्वालिया सिंह रावत, आदि उपस्थित थे

 

एडवोकेट विकेश नेगी के समर्थन में उतरे अधिवक्ता

एडवोकेट विकेश नेगी को जिला बदर किये जाने की कार्रवाई की अधिवक्ताओं ने की निंदा - हिन्दुस्थान समाचार
देहरादून, गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब मे अधिवक्ताओं ने पत्रकार वार्ता करते हुए एडवोकेट विकेश नेगी के समर्थन में सरकार से मांग करते हुए कहा की विकेश नेगी पर पुलिस द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर रही है जो सही नहीं है। अधिवक्ताओं ने कहा की आर टी आई एक्टिविस्ट विकेश नेगी को पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही करते हुए जिलाबदर किया जाना पुलिस पर प्रश्न लगाता है।
अधिवक्ताओं ने कहा की एडवोकेट विकेश नेगी पर कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। अधिवक्ताओं ने पत्रकार वार्ता करते हुए सरकाऱ से मांग करी है कि विकेश नेगी पर पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही किये जाने पर पुलिस अधिकारी व डीएम पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
प्रेस वार्ता के दौरान मंच पर साक्षी खन्ना, अशोक अग्रवाल,एस के सुन्द्रियाल, के. के.बौखंड़ी, प्रमिला रावत, जी. सी. शर्मा, आर. एस. नेगी, टी. एस. नेगी,सुरेन्द्र कुमार, विनीत सिंह, अन्नू पंत, मनीष रावत सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे।

आरटीआई क्लब ने दिया ज्ञापन

देहरादून, एडवोकेट विकेश नेगी को शासन द्वारा जिला बदर किए जाने के सम्बन्ध में आज आरटीआई क्लब उत्तराखंड़ द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड़ और राज्य सूचना आयुक्त को भी भेजी गयी ।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष डा. बी. पी. मैंठाणी, महासचिव अमर एस धुंता, सचिव यज्ञ भूषण शर्मा, सचिव शांति प्रसाद भट्ट,सुरेंद्र सिंह थापा ,ए. एन. अग्रवाल, काण्डपाल, अजय नारायण शर्मा, शामिल थे।

 

विद्यालय हितों के लिए तत्पर रहूंगा : चंद्रशेखर नौटियाल

नैनबाग (शिवांश कुंवर), सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में नवनियुक्त प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नौटियाल ने पदभार ग्रहण किया |
बता दें कि चंद्रशेखर नौटियाल ने एक शिक्षक के रूप में अपनी जीवन शुरुआत पहले प्राइवेट विद्यालय व और अशासकीय विद्यालय में पूरी निष्ठा के साथ सेवा दी, वर्ष 2004 में लोक सेवा आयोग द्वारा सरकारी विद्यालय में तैनाती के बाद विभिन्न विद्यालय में शिक्षक का दायित्व निभाया,
नव नियुक्त प्रधानाचार्य ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण व छात्र-छात्राओं के विकास के लिए एक जूटता के साथ शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने में काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि विद्यालय में एक सेवक के रूप में पूरी ऊर्जा निष्ठा व समर्पण भाव के साथ सदैव तत्पर रहूंगा व समस्त विद्यालय परिवार को सेवा भाव लग्न के साथ शिक्षा की इस मुहिम को आगे बढ़ाने में कार्य करेंगे हम सब का दायित्व होगा, पदभार ग्रहण के बाद आम जनमानस से विद्यालय हितों में सहयोग की अपील की |

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नोटियाल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंवार, एमसी अध्यक्ष गंभीर सिंह पंवार, गंभीर सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, सुभाष सेमवाल, मनोज नेगी, अतुल कुमार, यशवीर रावत महावीर सिंह चौहान, कैलाश सिंह रावत,विपिन सकलानी, मोनिका नेगी, शमदाद खान, प्रमिला चौहान, आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments