दौसा। राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा है कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता राज्य की बेटियों की सुरक्षा और उनको शिक्षा करना है और हम इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। दौसा में सिकंदरा मानपुर के पीपलकी गांव में राजकीय विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंची ममता भूपेश ने कहा कि उनकी सरकार बेटियों को शिक्षा व सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है।
ममता भूपेश ने कहा कि शिक्षा के लिए सरकार धन की कमी आड़े नहीं आने देगी। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। आपको बता दें कि मंत्री ममता भूपेश जिस कार्यक्रम में पहुंची, वहां विद्यालय की छात्राओं ने उनका स्वागत किया था। ममता भूपेश ने विद्यालय में ढाई लाख रुपए की लागत से सुलभ शौचालय व नलकूप लगाने की घोषणा की। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल सैनी, सरपंच रामपति देवी गुर्जर, समाजसेवी रामनाथ कसाना, चंचल कसाना, ब्लॉक प्रवक्ता दिनेश पाराशर, बबलू कसाना बुडली, सरपंच राम अवतार सैनी, सुरेंद्र गुर्जर, कमल कैलाई, सुभाष मरियाडा, बत्तू पापड़दा, इंदर बावनपाड़ा, अशोक बैरवा छोकरवाड़ा, मोहर सिंह कैलाई, खेमराज मीणा, सियाराम दुब्बी आदि मौजूद थे।
ममता भूपेश ने समशा योजना के तहत सिकराय मीना सीमला विद्यालय में लाखों रुपए की लागत से बने कक्षा कक्षों का गुरुवार को लोकार्पण किया। सिकराय विद्यालय में दिव्यांग छात्र छात्राओं को व्हीलचेयर वितरण की। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना ने भी विचार व्यक्त किए।
source: oneindia.com
Recent Comments