Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedजिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कम उपस्थिति, जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया...

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कम उपस्थिति, जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने व्यक्त की गहरी नाराजगी

मुनस्यारी, जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला स्तरीय अधिकारियों के प्रतिनिधियों को अपने अधिकारी के नहीं आने का प्रमाण प्रस्तुत नहीं करने पर बैठक से बाहर निकाल दिया। जिला पंचायत सरमोली वार्ड के 25 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए कार्य योजना बनाई गई।
जिला अधिकारी पिथौरागढ़ के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी सूचना पर आज जिला पंचायत सदस्य वार्ड सरमोली की योजनाओं को लेकर विकास खंड के सभागार में हुई बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की कम उपस्थिति देखकर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने गहरी नाराजगी जताई। कहा कि बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए डीएम के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तराखंड को लिखा जायेगा। मुख्य सचिव ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कर त्रिस्तरीय पंचायत का अपमान करने वाले अधिकारियों की सेवा पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि करा कर ही दम लेंगे।
उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्यों की बैठक को अधिकारीगण हल्के में न ले। बैठक में कालामुनि से लेकर नया बस्ती तक पांगर, बुरांश, बांज आदि प्रजाति के पौधों का रोपण बड़े पैमाने पर इस साल किया जायेगा।
मल्ला जोहार तथा रालम के उच्च हिमालय क्षेत्र में रोजगार देने वाले पौधों का रोपण किया जायेगा। कृषि, पशुपालन, उद्यान, जड़ी बूटी शोध संस्थान से 25 ग्राम पंचायतों के लिए फील्ड में जाकर कार्ययोजना तैयार कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
बैठक में क़ृषि विभाग से स्थानीय राजमा के बीज को पायलट प्रोजेक्ट की तरह संरक्षित करने के लिए तीन दिन के भीतर योजना बनाने को कहा गया।
बस स्टैंड में एक एटीएम लगाने, बंगापानी, मुनस्यारी बाजार, मदकोट, क्वीटी, नाचनी में बैंकों के भीतर आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। आम आदमी का बीमा हो, इसके लिए ग्राम स्तर पर कैंप लगाने पर भी लींड बैंक के साथ सहमति हुई।
वन विभाग की मदद से तीन गांवों में नर्सरी की स्थापना की जायेगी। तल्ला घोरपट्टा को मुर्गी पालन के लिए चयनित किया गया है। इस गांव की 50 महिलाओं को एसबीआई आरसीटी पिथौरागढ़ के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा।
बैठक में तय किया गया है कि खेती के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कृषि एवं जलागम विभाग यहां एक आउटलेट बनायेगा। जिसमें किसानों के उत्पाद को बेचा जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि आज की बैठक में तय किए गए कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख किया जायेगा।
बैठक में मुख्यचिकित्साधिकारी डां एचएस ह्यांकी, जड़ी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के डां बीपी बहुगुणा, जल संस्थान के ईई अवधेश कुमार,जल निगम के ईई मदन पुरी, जिला लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, चाय विकास बोर्ड के उप प्रबंधक केशर सिंह गंगोला, भूमि संरक्षण अधिकारी रीतेश कुमार सहित दर्जनों विभागों के अफसर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments