हरिद्वार ( कुलभूषण) एचईएल स्थित इंटरनेशनल क्लब द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा विशिष्ट अतिथि बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका सुलेखा झा ने आयोजन में प्रतिभाग कर सभी का उत्साहवर्धन किया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने डांडिया नाइट के आयोजन के लिए इंटरनेशनल क्लब की प्रशंसा करते हुए सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति का पर्व है और इससे मिलने वाली अध्यात्मिक ऊर्जा हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करती है । इससे पहले क्लब के अध्यक्ष नवीन कौल उपाध्यक्ष तरूण वैद सचिव अखिलेश कुमार पाण्डेय तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया ।
डांडिया नाइट कार्यक्रम में लगभग 900 लोगों ने प्रतिभागिता की तथा कार्यक्रम का आनंद लिया । इस अवसर पर बीएचईएल के अनेक महाप्रबंधकगण वरिष्ठ अधिकारी तथा उनके परिजन आदि उपस्थित थे ।
अष्टमी पर्व पर लोगों ने किया कन्या पूजन
हरिद्वार 3 सितम्बर( कुलभूषण ) तीर्थ नगरी हरिद्वार में नवरात्रे पर्व के चलते सोमवार को नगर में अश्टमी पर्व के दिन लोगो में घरो में मां भगवती का पूजन कर कन्याओ का पूजन किया तथा उन्हे जिमाया तथा उनका आर्षीवाद प्राप्त कर अपने व्रत खोले
इस मौके पर नगर विभिन्न सिद्वपीठो में भक्तो की भारी भीड रहे जहा श्रृद्वालुओ ने मां भगवती का पूजन का आर्षीवाद ले विषेश पूजा में प्रतिभाग किया
नगर में नगर की अधिश्ठात्री देवी मां मायादेवी मन्दिर मकर वाहिनी गंगा मन्दिर मनसा देवी मन्दिर चण्डी देवी मन्दिर सुरेष्वरी देवी मन्दिर काली मन्दिर सुरेष्वरी देवी मन्दिर सहित विभिन्न मन्दिरों में लोगो ने पूजन कर कन्याओ का पूजन किया नवरात्रे पर्व के चलते मन्दिरो को विषेश रूपसे सजाया गया है।
राष्ट्रीय खेलों में योगासन हेतु पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र.छात्राओं का चयन
हरिद्वार 3 सितम्बर (कुलभूषण ) 29 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक अहमदाबाद गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रारम्भ हो चुका है जिसमें योगासन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की टीम में पंतजलि विश्वविद्यालय से 6 छात्र तथा 6 छात्राओं का चयन किया गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव तथा कुलसचिव डॉ प्रवीण पुनिया जी ने आशीर्वाद प्रदान कर छात्र.छात्राओं को अहमदाबाद के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम में कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव ने कहा कि स्वामी रामदेव महाराज आचार्य बालकृश्ण व साध्वी देवप्रिया के मार्गदर्शन में पतंजलि विश्वविद्यालय से आपने बहुत कुछ सीखा है आज उसे प्रदर्शित करने की बारी है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में प्रमाद को आश्रय न दें। आप मात्र खिलाड़ी नहीं अपितु पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि बनकर जा रहे हैं। अतः पूर्ण अनुशासन में रहें। कोई भी तकनीकी परेशानी आने पर अपने गुरुजनों व प्रशिक्षकों से वार्ता करें।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रवीण पुनिया ने कहा कि जिस प्रकार योग के क्षेत्र में महर्षि पतंजलि तथा वर्तमान में उनके प्रतिरूप परम पूज्य स्वामी जी महाराज व पूज्य आचार्य जी महाराज पूरी दुनिया में विख्यात हैं उसी प्रकार आप भी देश व दुनिया में पतंजलि विश्वविद्यालय का नाम उज्जवल करें। आपका प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए कि लगे सब कुछ पतंजलि ने ले लिया हैए अब कुछ शेष है ही नहीं।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षिका बहन आरती पाल ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज परम पूज्य स्वामी जी व पतंजलि के प्रयासों से ही योगासन राष्ट्रीय खेलों का अंग बना है। इसमें पूज्य स्वामी जी महाराज का अखण्ड पुरुषार्थ निहित है। आप सभी परम पूज्य स्वामी जी व पूज्य आचार्य जी के आशीर्वाद को मन में रखकर अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिएए आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।
कार्यक्रम में खेल अधिकारी कपिल शास्त्री के साथ सभी प्रतिभागियों अरविंद सिंह रावत ;पूर्व छात्रद्ध अजय वर्मा मोहित पाल अनुराग आर्य तुषार अत्रि दुर्गेश आकांक्षा कृतिका शर्मा आकृति गायत्री शहनाजी तथा प्राची ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इनमें से तुषार अत्रि ;एथलेटिक्सद्ध तथा शहनाजी ;कराटे में गोल्ड मेडलिस्टद्ध अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर चुके हैं।
Recent Comments