Tuesday, November 26, 2024
HomeEntertainmentडांसर राघव भी मदद को आये आगे, दून पुलिस को दिये तीन...

डांसर राघव भी मदद को आये आगे, दून पुलिस को दिये तीन आक्सीजन कंसंट्रेटर

देहरादून, बॉलीवुड एक्टर एवं डांसर राघव जुयाल मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उन्होंने दून पुलिस की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें पुलिस को उपलब्ध कराईं। एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता को दून पुलिस तत्पर है। विपदा की इस घड़ी में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर विभिन्न सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा व्यक्तियों दून पुलिस की मदद को आगे आए हैं।

मंगलवार को दून निवासी एक्टर राघव जुयाल ने सीओ सिटी शेखर सुयाल से संपर्क किया और खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराई। राघव ने जल्द ही पुलिसकर्मियों के लिए और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। एसएसपी ने राघव का आभार जताया है। सीओ सुयाल ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है। यह बीमार व्यक्तियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है। कोरोना संक्रमित होने पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का लाभ उठा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments