Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandदेवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में रहा योग का जोर : शैक्षणिक और गैर...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में रहा योग का जोर : शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

देहरादून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया | दून के मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में बुधवार को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया |May be an image of 17 people and people practicing yoga
इस दौरान कपाल भाति, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार सहित योग के विभिन्न आसन जैसे ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, वृक्षासन, योग मुद्रासन, उत्तानपाद आसन आदि किये गए | विश्वविद्यालय में योग कार्यशाला “वसुधैव कुटुंबकम हेतु योग” विषय के अंतर्गत आयोजित की गयी, जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने स्वस्थ शरीर, एकाग्रचित मन और आध्यात्मिकता के लिए योग को जीवन में आवश्यक रूप से सम्मिलित करने पर ज़ोर दिया ताकि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के हितों की पूर्ति संभव हो सके| योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में सात्विक आहार वितरित किया गया| कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल की देखरेख में संपन्न हुआ |
इस दौरान उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, रजिस्ट्रार डॉ पंकज राणा, योग प्रशिक्षक व शिक्षक नीलम सिंह आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments