Wednesday, November 27, 2024
HomeNationalकुत्ते को बांधकर बाइक से 2.5 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी पुलिस के...

कुत्ते को बांधकर बाइक से 2.5 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी पुलिस के हवाले

गाजियाबाद, बाइक से कुत्ते को बांधकर घसीटने का वीडियो सामने आया है। इस्लाम नाम के व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग के पैर रस्सी से बांध दिए और फिर उसे बाइक से करीब ढाई किलोमीटर तक घसीटा। लोगों ने पीछा कर बाइक को रुकवाया और इस्लाम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही बाइक से कुत्ते को छुड़ाकर इलाज के लिए भेजा गया। यह घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की चरन सिंह कॉलोनी में शनिवार की है। बताया जा रहा कि कुत्ते को डीएवी स्कूल से फूड फॉरेस्ट ढाबे तक घसीटा गया, जिसकी दूरी करीब ढाई किलोमीटर है। पकड़े गए व्यक्ति का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया है और लोगों को लगातार काट रहा था। इसलिए वो इसे आबादी से दूर छोड़ने जा रहा था।

पीपल्स फॉर एनिमल (पीएफए) गाजियाबाद की अध्यक्ष सुरभि रावत ने बताया, ”विजयनगर थाना क्षेत्र की चरन सिंह कॉलोनी में इस्लाम रहता है। शनिवार को इस्लाम ने एक स्ट्रीट डॉग के सिर पर पहले ईंट मारी। इससे वो घायल हो गया और बेहोशी की अवस्था में पहुंच गया। इसके बाद उसने स्ट्रीट डॉग के हाथ-पैर बांधे। फिर उसको रस्सी के सहारे बाइक के पीछे बांधा और घसीटता हुआ ले गया। कुछ लोगों ने फूड फॉरेस्ट ढाबे के पास बाइक रुकवा ली।”

सुरभि रावत ने बताया, ”जब मुझे सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंच गई। स्ट्रीट डॉग बेहोश पड़ा था। उसके सिर से खून निकल रहा था। मैंने फोन करके विजयनगर चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया और आरोपी व्यक्ति इस्लाम को उनके हवाले कर दिया। हमें आशंका है कि पकड़ा गया व्यक्ति इसे सुनसान इलाके में ले जाकर मार देता।”

एसीपी अंशु जैन ने बताया, सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ। इसमें एक व्यक्ति द्वारा एक कुत्ते को बाइक के पीछे बांधकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है। वीडियो की जांच करने पर यह थाना विजयनगर क्षेत्र से संबंधित होना पाया गया। उस व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments