चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के दिये निर्देश
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश जाकर जनपद चमोली की दुखद घटना में घायल हुए 06 घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के संबंध में एम्स के चिकित्सकों से भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे, इसकी भी चिकित्सकों से अपेक्षा की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी घटना की जानकारी प्राप्त होते ही चमोली के लिए रवाना हो गये थे, किन्तु मौसम की खराबी के कारण उन्हें वापस आना पड़ा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश जाकर घायलों का हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 16 लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी और लापरवाह पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 6 घायलों को हेलीकॉप्टर द्वारा एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी चमोली ने अपर जिलाधिकारी चमोली को एक सप्ताह के अन्दर घटना की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस घटना की विस्तृत जांच के साथ ही इसमें पाई जाने वाली लापरवाही के जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी गम्भीर घायलों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है। मुख्यमंत्री जिला प्रशासन से हर अपडेट की जानकारी ले रहे हैं।
एम्स, ऋषिकेश में भर्ती घायलों में- महेश कुमार पुत्र रूपदास, नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास, आनन्द पुत्र गम्मालाल, सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल, सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन, पीआरडी रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल शामिल है।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने चमोली हादसे पर दुख जताया
देहरादून। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने चमोली हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि चमोली जिले में हुई दर्दनाक घटना ने वाकई झकझोर करके रख दिया हैं। इस तरह की घटनाएं जो हमें समय-समय पर सुनने को मिलती है लेकिन फिर भी हम सबक नहीं ले पाते हैं इस घटना मे विभाग की लापरवाही साफ तौर में नजर भी आ रही है सरकार को इसकी कड़ी से कड़ी जांच करा कराकर जिसकी भी लापरवाही सामने आए कार्रवाई करनी चाहिए सभी मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम ईश्वर से कामना करते हैं।
चमोली के दर्दनाक हादसे के जिम्मेदार लोगों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा : जयेंद्र रमोला
ॠषिकेश, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमो ला ने बताया कि चमोली हादसे में हुए मृतकों के परिवार को मिले उचित मुवावजा व हादसे के दोशियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा साथ दुर्घटना में घायलों के इलाज पर सरकार कोई लापरवाही न बरतें ।
रमोला ने बताया कि मैंने एम्स ऋषिकेश पंहुचकर वहां घायलों से मिला साथ ही घायलों से उनका हालचाल जाना और उनसे स्वंय व कांग्रेस संगठन की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा जताया ।
रमोला ने दुर्घटना की खबर सुनते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा दोपहर में तत्काल दुर्घटना क्षेत्र चमोली की ओर रवाना हो गए है।
घायलों से मिलने वालों में कांग्रेस नेता धमेंद्र गुलियाल, नागेंद्र सिंह, हिमांशु कश्यप, अभीषेक राणा, आदि मौजूद थे।
Recent Comments