Sunday, January 12, 2025
HomeStatesJammu & Kashmirसोपोर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी मार गिराए

सोपोर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी मार गिराए

जम्मू,।उत्तरी कश्मीर के जिला बारामूला के सोपोर के पीठसीर गांव में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन चलाया, जब इस बात की पुष्टि हो गई कि इलाके में और कोई आतंकी नहीं है तो ऑपरेशन को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। मारे गए तीनों आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लेने के साथ सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि कुछ ही देर में सोपोर में इंटरनेट सेवा व बडगाम-बारामुला के बीच रेल सेवा भी बहाल कर दी जाएगी।  अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी खुफिया सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), 52 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार रात बारामूला जिले के सोपोर के पेठसीर में एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया।

सुरक्षाबलों ने बाहर जाने वाले सभी रास्तो को सील कर घर-घर तलाशी शुरू की। जब सुरक्षा बल किसी विशेष इलाके की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने तड़के उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है और अभियान जारी है। लगातार हो रही गोलीबारी के कारण आतंकवादी का शव बरामद नहीं हुआ है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments