टिहरी, यूनियन बैंक टिहरी में हुए करोड़ों के घोटाले में काफी समय से फरार वांछित अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने पंचकुला हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया | 4 सितम्बर 2022 को वादी मुकदमा श्री अविनाश कुमार शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मदन नेगी टिहरी गढ़वाल की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त राहुल शर्मा शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मदन नेगी टिहरी गढ़वाल आदि के विरुद्ध कोतवाली नई टिहरी पर मुकद्दमा अपराध संख्या 41/22 अंतर्गत धारा 420 467 468 471 409 व 120B आईपीसी मैं पंजीकृत होकर विवेचना उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा प्रचलित है श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियोग में गिरफ्तार अभियुक्त मदन सिंह पवार के द्वारा दिए गए कथनों के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त एवं वांछित सौरभ सुखीजा को सर्विलांस की मदद एवं आवश्यक सुरागरसी पतारसी के आधार पर विवेचक व पुलिस टीम द्वारा दिनांक 4-12-2022 को वांछित के हाल पते पंचकूला हरियाणा से अपराध में प्रयुक्त उपकरणों लैपटॉप व मोबाइल की बरामदगी सहित समय 13:30 बजे गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ सुखीजा उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
सौरभ सुखीजा पुत्र रमेश सुखीजा सीवन गेट थाना सिटी जिला कैथल हरियाणा हाल पता- 2ए फ्लैट नंबर 1002 सनसिटी परिक्रमा पंचकूला हरियाणा उम्र 38 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-
1-मु0अ0सं0-41/2022 धारा-420,467,468,471,409,120B IPC
इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा कैथल के थाना सिटी, चंडीगढ़ एवं हिमाचल प्रदेश के कसौली क्षेत्र से भी सट्टे के अपराध में जेल जाना बताया गया अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अपराध करने का तरीका:-ऑनलाइन सट्टा अपराध जगत के शीर्ष अपराधियों से सट्टे के लिए सॉफ्टवेयर जैसे-बेटफेयर, जेड अकाउंट आदि हजारों रुपए में खरीद कर अपने लैपटॉप पर डालना और उक्त सॉफ्टवेयर में सट्टा लगाने वालों का प्रतिदिन हिसाब किताब रखना। मोबाइल में गोल्डन एक्सचेंज, डायमंड एक्सचेंज आदि नामों से एप् रखना एवं ऐप के माध्यम से सट्टा अकाउंट खरीदना व सट्टा लगाने वाले लोगों को वितरित करना व उन पर लेनदेन करना।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-
1-अपराध में प्रयुक्त एक लैपटॉप डेल कंपनी
2-अपराध में प्रयुक्त मोबाइल आईफोन-14
पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 राजेंद्र कुमार थाना नई टिहरी टिहरी गढ़वाल ।
कां0 190 अरविंद कुमार थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल।
कां0 101 ना0पु0 आशीष नेगी सीआईयू जनपद टिहरी गढ़वाल।
कां0 69 सचिन कुमार सीआईयू जनपद टिहरी गढ़वाल।
Recent Comments