Wednesday, February 26, 2025
HomeUncategorizedतेल एवं गैस संरक्षण को लेकर हुआ साइक्लोथॉन का आयोजन

तेल एवं गैस संरक्षण को लेकर हुआ साइक्लोथॉन का आयोजन

देहरादून, ओएनजीसी द्वारा तेल एवं गैस संरक्षण को लेकर साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया, इस साइक्लोथॉन में बड़ी संख्या में छात्रों, कर्मचारियों, महिलाओं और पूर्व ओएनजीसी कर्मचारियों ने भाग लिया, कार्यक्रम की शुरुआत तेल और गैस संरक्षण के प्रति शपथ लेने के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि आनंद गुप्ता, कार्यकारी निदेशक द्वारा संचालित किया गया।
साइक्लोथॉन रैली ने लगभग 15 किमी की दूरी तय की। रैली केवी ओएनजीसी खेल मैदान से प्रारंभ होकर किशन नगर चौक, बिंदाल ब्रिज, क्लॉक टॉवर, दिलाराम चौक, हाथीबड़कलां, गढ़ी कैंट, ओएनजीसी चौक होते हुये समाप्त हुयी।
इस अवसर पर एस बोस, कार्यकारी निदेशक, नीरज कुमार शर्मा मुख्य महाप्रबंधक हेड कॉरर्पोरेट प्रशासन, अमर सिंह जीएम, जे एस आलरिया जीएम एवं नोडल अधिकारी सक्षम भी उपस्थित थे, जो ऊर्जा संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद गुप्ता ईडी चीफ पी एंड डीडी ने साइक्लोथॉन का झंडा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमें अपने भविष्य पीढ़ियों के लिए तेल और गैस का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी ऊर्जा के संरक्षण के सरल और अर्थपूर्ण तरीकों को अपनाने के लिए तैयार हो सकते हैं जैसे कि जब लाइट का उपयोग न हो, तो उसे बंद करना, लाल बत्ती पर वाहनों को बंद करना, इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग आदि।
इससे पहले अपने स्वागत भाषण में पवन कुमार ने सक्षम 2024-25 के दौरान किए गए विभिन्न गतिविधियों का विवरण दिया और स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि पूरे वर्ष साइक्लोथॉन का अभ्यास करें।
इस मौके पर सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भाग्यशाली विजेताओं को लॉटरी के माध्यम से पुरस्कार दिए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments