रुद्रपुर। मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत कुमाऊं परिक्षेत्र रुद्रपुर द्वारा साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन जनवरी 2021 से अब तक कुल 50,50,246 रुपये की धनराशि साईबर ठगी के पीड़ितों के बैंक खातों में वापस करा चुका है। इसी के तहत पिछले 15 दिन में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन ने साइबर ठगी की 4,23,338 रुपये की धनराशि वापस कराई है। जिन्हे साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को नये-नये तरीके से जालसाजी कर धनराशि ठगी की गई थी।
साइबर थाना पुलिस प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि टीम ने सरवरखेड़ा काशीपुर निवासी द्वारा व्यक्ति द्वारा ऐनी डेस्क के माध्यम से खाते से 70,000 रुपये ऑनलाइन धोखाधड़ी कर निकाल लिए थे। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने त्वरित कार्यवाही करते हुये पूरी धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी। इसी तरह दिनेशपुर निवासी द्वारा व्यक्ति से हुई 42,000 रुपये की ठगी में से पूरे 42,000 रुपये, किच्छा निवासी द्वारा व्यक्ति से परिचित बनकर खाते से 19000 रुपये की ठगी में से 4474 रुपये, फाजलपुर महरौला रूद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते से ठगी हुए 7000 रुपये, खटीमा निवासी व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर खाते से निकले 20,236 रुपये, रुद्रपुर निवासी व्यक्ति से बैंक अधिकारी बनकर धोखे से खाते से ठगे गये 14,165 रुपये, जवाहननगर नगला पंतनगर निवासी व्यक्ति को 10,000 रुपये, काशीपुर निवासी व्यक्ति के 5,000 रुपये, रम्पुरा, रुद्रपुर निवासी व्यक्ति को 25,000 रुपये, शान्तिपुरी निवासी व्यक्ति को 500 रुपये, ट्रांजिट कैम्प, निवासी व्यक्ति को 19,000 रुपये व रुद्रपुर निवासी व्यक्ति को 25,000 रुपये उनके खाते में वापस लौटाये गये। इसके अलावा रुद्रपुर, बाजपुर, हल्द्वानी, नैनीताल व काशीपुर निवासियों के खाते में भी साईबर पुलिस ने उनकी रकम वापस लौटवाने में मदद की। पुलिस ने इन सभी की कुल 4.23.338 रुपये की धनराशि वापस कराई। बताया कि जनवरी 2021 से लेकर नवंबर माह तक 50.50 लाख रुपये की धनराशि पीड़ितों के खाते में वापस करवाई जा चुकी है।
Recent Comments