Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandदून की महिला से ठगी का मामले में टीवी एक्टर मुंबई से...

दून की महिला से ठगी का मामले में टीवी एक्टर मुंबई से गिरफ्तार, दून पुलिस को मिली रिमांड

देहरादून, पटेलनगर थाना इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगी करने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टीवी एक्टर जाकिर को गिरफ्तार किया है। देहरादून पुलिस आरोपी एक्टर को रिमांड पर लेकर दून लेकर आने की तैयारी में है, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बंजारावाला इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर पहुंच कर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला विमला जसोला से कंगन व चेन उतरवा लिए थे। बदमाशों ने महिला से कहा कि वो पुलिसकर्मी हैं और उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। बदमाशों ने पहले अपने ही एक परिचित पुरुष से चेन उतरवाकर महिला को भरोसे में लिया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की खोज शुरू की थी।

ठगी के बाद आरोपी के मुंबई में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दून पुलिस ने मुंबई पहुंचकर 40 वर्षीय आरोपी एक्टर को सोमवार शाम ओशिवारा में उसके आवास से गिरफ्तार किया।

आरोपी एक्टर फ्लाइट से सफर करता था और उसने चित्तौड़गढ़ की राजकुमारी पद्मिनी, छत्रपति राजा शिवाजी’, सावधान इंडिया जैसे कई धारावाहिकों में काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी अपराध करने के लिए फ्लाइट से देहरादून, चंडीगढ़ और उत्तर भारत के अन्य शहरों में यात्रा करता था। इसके बाद वह वापस मुंबई चला जाता था। पुलिस के अनुसार, देहरादून के पटेल नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने शुरू में आरोपों का खंडन किया और पुलिस को बताया कि वह टीवी उद्योग में काम कर रहा है और उसकी अच्छी प्रतिष्ठा है। बाद में आरोपी ने धोखाधड़ी के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने नागपुर और उत्तराखंड में दो-दो अपराध किए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून पुलिस को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments