Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowपीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामिणों में रोष, जल संस्थान...

पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामिणों में रोष, जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को कराया समस्या से अवगत

देहरादून, कई माह से गढ़ी कैंट स्थित कई गांव में पीने के पानी की समस्या के शीघ्र निदान की मांग को लेकर आज चांदमारी व जेन्तनवाला क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण उत्तराखंड जल संस्थान के अनुरक्षण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता से मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। इस मामले का नेतृत्व करते हुए जैनतन वाला के ग्राम प्रधान दुर्गा राई ने बताया कि गर्मी के दिनों में जहां लोगों को उचित रूप से पानी की पूर्ति होनी चाहिए वहीं घंघोड़ा स्थित जैन्तनवाला,चांदमारी गांव, पुरोहितवाला आदि गांव में कई माह से पीने का पानी न आने से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने यह भी बताया कि घंघोड़ा नई बस्ती जैन्तनवाला में ऊपर पाईप लाइन भारी बरसात के कारण और ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकेे कारण पानी कई माह से नही आ रहा है। चांद मारी गांव के लोगों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में तो कई सप्ताह से पानी नही आ रहा है व उक्त क्षेत्र के लोगों अपने परिवार के लिए पानी की पूर्ति दूर दराज के क्षेत्र से पानी स्कूटर व साईकिलों आदि पर ढोहकर लाना पड़ रहा जो उनके के लिए काफी चुनौतियों से भरा हुआ है। उन्होंनें यह भी बताया कि कई बार उक्त क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता से मिल उनके समक्ष कई बार कई बार इस पीने के पानी की समस्या को रखा गया है पर आज तक यह समस्या का कोई उचित समाधान नही हो सका है। इस अवसर पर प्रदीप डोभाल सोनू डोभाल किरन शिशवाल सोनू शिशवाला बसंती, सुखमाया, मीना मनीषा सुनीता प्रतिमा हेमलगा जशु गुरूंग और पंकज पुन आदि मौजूद थे।

 

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिला ठेकेदारों का प्रतिनिधिमंडलMay be an image of 7 people, people sitting and people standing

देहरादून, हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज से मिला।

लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत के नेतृत्व में गुरूवार को हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के विभागीय कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से सुभाष रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय पर भेंट की और उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने लोनिवि मंत्री महाराज को अवगत कराया कि लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदारों के पंजीकरण और नवीनीकरण की शर्तें अत्यंत जटिल कर दी गई जिसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों के ठेकेदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज को अवगत कराया कि पंजीकरण और नवीनीकरण की कठिन एवं जटिल शर्तों के चलते पर्वतीय क्षेत्र के ठेकेदारों के आगे रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिए पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्व की भांति किया जाए।

विभागीय कैबिनेट मंत्री महाराज ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से भी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के सरलीकरण का मामला हो या फिर बड़ी निविदाओं को छोटा करने वह हमेशा इसके पक्षधर रहे हैं। इसलिए सभी लोग धैर्य रखें। निश्चित रूप से आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य निकलेगा।

प्रतिनिधिमंडल में ठेकेदार सन्तन सिंह, राकेश गौड़, दीपक जुयाल, उपेंद्र भट्ट, शंकर भंडारी, नरेंद्र डंडरियाल, आलोक नेगी, पूरण सिंह, प्रदीप असवाल, नरेन्द्र भंडारी, हेमचंद देवरानी, दिगंबर सिंह रावत, मनोज रावत और गणेश आदि शामिल थे।

 

उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंटMay be an image of 2 people, people standing, flower and indoor

देहरादून, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से उनके यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की| इस अवसर पर दोनों के ही बीच राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों एवं अन्य विषयों पर विस्तार में वार्ता हुई|
इस मुलाकात के दौरान महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी द्वारा सम्पन्न हुए सत्रों के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू एवं विधिवत रूप से संचालित किए जाने पर शुभकामनाएं दी|इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाए जाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर वार्ता करते हुए कुछ सुझाव भी साझा किए|

 

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने जलभराव वाले स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देशMay be an image of 7 people, people standing and outdoors

देहरादून, नगर निगम के नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा डोभालवाला चौक, एम के पी, दर्शन लाल चौक घंटाघर प्रिंस चौक नगर क्षेत्र में जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने अधिकारियों को चिन्हित स्थानों पर जलभराव ना हो इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए |
.
निरीक्षण के दौरान एस पी जोशी सहायक नगर आयुक्त, रविंद्र दयाल सहायक नगर आयुक्त, अनुपम भटनागर अधिशासी अभियंता, राजेश नैथानी सहायक नगर आयुक्त, रविंद्र कोठियाल एवं वेद प्रकाश भदानी सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे. नगर आयुक्त मनोज गोयल द्वारा ट्रैफिक वाले स्थानों पर नाले की सफाई रात्रि में करने के लिए सभी सफाई निरीक्षकों को आदेशित किया गया.
उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों के लिए क्विक रिस्पांस टीम लगातार भ्रमण करेगी के आदेश दिये |

भिलंगना विकास खंड मुख्यालय में विशाल दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजनMay be an image of 9 people, people standing and flower

टिहरी (घनसाली), प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना में समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र 10 ईएनटी 20 नेत्रप्रमाण पत्र 35 हड्डी रोग के प्रमाण पत्र बनाए गए शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने किया । वहीं कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना‌ के लाभार्थियों को चेक वितरित करके घर की चाबी भी ‌‌सौंपी गई। विधायक शक्ति लाल शाह ने समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम काफी समय से इस तरह के शिविरों के आयोजन के बारे समाज कल्याण से चर्चा कर रहे थे कि हमारे विशाल विकास खंड के पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके जबकि आज लगभग 400 में से डेढ़ सौ से अधिक लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस तरह के शिविरों से सीमांत क्षेत्र के लोगों को टिहरी और देहरादून के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने कहा कि हमारा विशेष फोकस मानसिक विकलांगों पर है जिससे मानसिक विकलांगों को टिहरी और देहरादून न जाना पड़े।

वहीं भिलंगना विकास खंड के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय ने कहा कि यहां पर नाक-कान, हड्डी से लेकर सभी प्रकार के देहरादून से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मौजूद है और पात्र व्यक्तियों को अवश्य लाभ मिलेगा । सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह मेहर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मानसिक और दिव्यांग जनों के शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें उम्मीद है कि 300 से अधिक लोगों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के माध्यम से देहरादून से रैफल संस्थान के माध्यम से डाॅक्टर आये हैं। भूपेंद्र महर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग चाहता है कि सभी पात्रों को इसका लाभ मिलेगा और समाज कल्याण समय समय पर इस तरह की गतिविधि करता रहता है।वहीं कार्यक्रम में 500 से अधिक दिव्यांग और विकलांग मौजूद थे।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, जेष्ठ प्रमुख राजेंद्र चौहान, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, अजीत नेगी, खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी, रैफल संस्थान से लता चमोली (मानसिक विशेषज्ञ) गंगा देवी (मानसिक विशेषज्ञ) समाज कल्याण से जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर ,अनुज चौहान, देवराम जोशी तथा स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय, डॉ अमित राय डॉ नीरज राय डॉ पीयूष कंडवाल,रजत आदि तथा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से मोहन रावत, प्रधान हरीश बसलियाल, वीरपाल सिंह, विक्रम सिंह नेगी, उदय नेगी, करण घणाता, मुरली सिंह, सविता मैठाणी, लक्ष्मी, गीता नेगी, आदि कई लोग मौजूद रहे।

 

चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से कलाकारों ने शहीदों को याद कर किया एक सराहनीय प्रयासMay be art of 2 people and indoor

देहरादून, आजादी की लड़ाई में वीर सावरकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अंडमान निकोबार की जिस जेल में वीर सावरकर जी को रखा गया। अपने जीवन में एक बार उसे देखने अवश्य जाएं। उक्त बात प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए कही।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार को घंटाघर स्थित एनएचबी कंपलेक्स में उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय (आर्ट गैलरी) में राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शन के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने चित्रकला प्रदर्शनी में भाग ले रहे कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले उत्तराखंड के जिन शहीदों को हम लोग भूल चुके हैं, चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से कलाकारों ने उन शहीदों को याद कर एक सराहनीय प्रयास किया है।

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन के पश्चात संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना जीवन होम करने वाले वीर सावरकर जी जिस जेल में आजीवन कारावास के दौरान रहे हमें जीवन में एक बार उसे जरूर देखना चाहिए। आजादी की लड़ाई में अपना जीवन बलिदान करने वाले उत्तराखंड के महान सपूत चंद्र सिंह गढ़वाली एवं जयानंद भारती के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संस्कृति मंत्री श्री महाराज ने कहा कि वह राज्य में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमेशा कलाकारों को सम्मान देने के पक्ष में रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में ललित कला, नाट्य कला और साहित्य कला को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कलाकारों को भी इस हेतु समय-समय पर सरकार को अपने सुझाव देने चाहिए। श्री महाराज ने देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और ललित कला अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के चेयरमैन नंदलाल ठाकुर को भी इसके लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव संस्कृति हरीश चंद्र सेमवाल, निदेशक बीना भट्ट, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कुसुम पांडे, महेश पांडे, साक्षी कोठियाल, पुष्पा रावत, रविंद्र पडिहार, मनोज पांडे, अंशु मोहन आदि उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments