श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर की छात्रसंघ महासचिव आंचल राणा ने सीयूईटी के मुद्दे पर दिल्ली में एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर से वार्ता की। इस दौरान उन्होने सीयूईटी परीक्षा देने में पहाड़ी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ही रही समस्याओं को एनटीए के निदेशक के सम्मुख रखा। इस मौके पर एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर को ज्ञापन प्रेषित करते हुए बिड़ला परिसर की छात्र संघ महासचिव आंचल राणा ने कहा की सीयूईटी परीक्षा केन्द्र श्रीनगर और पौडी में स्थापित किये जाए इसके साथ ही अन्य पहाडी जिलों रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी में भी परीक्षा केन्द्र बनाए जाए।
Recent Comments