Thursday, January 9, 2025
HomeNationalद कश्मीर फाइल्स की टीम से मिले पीएम मोदी, निर्देशक विवेक ने...

द कश्मीर फाइल्स की टीम से मिले पीएम मोदी, निर्देशक विवेक ने ट्वीट कर जताया आभार

नई दिल्ली, 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म कश्मीर फाइल्स ने पहले ही दिन 3.55 करोड़ की अच्छी ओपनिंग की जिससे यह पता चलता है कि, यह फिल्म कितनी शानदार होगी। इस फिल्म को लोगों द्वारा बहुत अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं। विवेक अग्न‍िहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की एक्टर से लेकर फिल्म क्रिटीक भी कई तारीफ कर रहे है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी को भी यह फिल्म काफी पसंद आई है। उन्होंने फिल्मी की टीम से मुलाकात कर सबको बधाई दी। द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल ने पीएम मोदी के साथ टीम की तस्वीरें शेयर की है |

 

डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया है और लिखा है कि, मैं बहुत खुश हूं क‍ि अभ‍िषेक ने भारत के इस चुनौती भरे सच को दिखाने की हिम्मत दिखाई. यूएसए में #TheKashmirFiles की स्क्रीन‍िंग से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति दुन‍िया के बदलते नजर‍िए में फायदेमंद साब‍ित हुआ’।
वहीं प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलना सुखद अनुभव रहा. #TheKashmirFiles के लिए उनका एप्रीस‍िएशन और अच्छे शब्द इसे और भी खास बनाता है. हमें इससे पहले किसी फिल्म को प्रोड्यूस करने में इतना गर्व महसूस नहीं हुआ. धन्यवाद मोदी जी…’। जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी शामिल है।The Kashmir files Team Meet PM Narendra Modi, Users trolled Kapil Sharma kpg

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments