Wednesday, December 25, 2024
HomeTrending Nowउपनिदेशक तकनीकी अग्निशमन अधिकारी ने किया मायापुर कार्यालय का निरीक्षण

उपनिदेशक तकनीकी अग्निशमन अधिकारी ने किया मायापुर कार्यालय का निरीक्षण

हरिद्वार  (कुलभूषण) उपनिदेशक तकनीकी अग्निशमन एवं आपात सेवा संदीप राणा द्वारा फायर स्टेशन मायापुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया उनके द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा की वह कोई भी समस्या हो तो बताये किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने कोई भी समस्या नही बताई गयी,इस अवसर पर उन्होंने निम्न निर्देश दिए की कावड़ मेला 2023 को मध्य नजर रखते हुए सभी फायर यूनिट का क्षेत्र में तैनात होने पर भी फायर स्टेशन मायापुर को भी निर्देशित किया कि आप द्वारा भी कोई भी सूचना पर तुरंत रिस्पांस होना चाहिए उन्होंने सभी वाहनों को गहनता से चेक किया गया व उनकी कार्यशीलता को भी परखा तदोपरांत कांवड़ मेला में लगी फायर यूनिटों को भी जाकर चेक किया गया, व निर्देशित किया गया कि कांवड़ मेला के अंतिम तीन-चार दिवस महत्वपूर्ण एवं कठिनाई वाले होते हैं इसलिए सभी सतर्कता बनाए रखें और कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत रिस्पांस करें, इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी, अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन मायापुर शिशुपाल नेगी एवं अग्निशमन अधिकारी सिडकुल अनिल कुमार त्यागी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments