Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandगंगा घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगाने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गंगा घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगाने उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

हरिद्वार।  इस साल के अंतिम स्नान कार्तिक पूर्णिमा पर पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम दिखा। मौसम में ठंड के बावजूद गंगा स्नान के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। तड़के से ही लोग हरकी पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर पहुंचने लगे थे। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। प्रशासन का दावा है कि दोपहर तक 17 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके थे, जबकि पिछले साल 16 लाख श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया था।  सोमवार को हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद देव दर्शन कर दान पुण्य आदि कर्म भी किए। अपर रोड बाजार, मोती बाजार, मनसा देवी बाजार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शहर के सभी पार्किंग स्थल वाहनों से खचाखच भर रहे। मजबूरी में कई श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के अंदर सड़कों के किनारे खड़े करने पड़े। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान तड़के शुरू हो गया था। दिन चढ़ने के साथ गंगा के घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ भी बढ़ती चली गई। हरकी पैड़ी के साथ ही अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु स्नान व पूजा पाठ करते दिखे। हरकी पैड़ी जाने वाले सभी मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत दिखी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 17 लाख से अधिक लोगों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments