Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowदून में क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल शुरू : अपराध जगत पर खुलेंगे राज..उठेगा...

दून में क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल शुरू : अपराध जगत पर खुलेंगे राज..उठेगा पर्दा..!

देहरादून, पहला क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल आज से दून के डालनवाला स्थित वेल्हम ब्यॉयज स्कूल में शुरू हो गया, पहले दिन क्राइम रिपोर्टिंग कितनी खतरनाक और कितने कारगर है, इस पर केंद्रित चर्चा की जाएगी l लिटरेचर फेस्टिवल के प्रथम दिवस तीन विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे ।

आयोजन के निदेशक रिटायर डीoजीoपी आलोक लाल ने बताया कि अपराध का स्वरूप लगातार बदलता रहा है। समारोह का मुख्य उद्देश्य है कि नागरिक इस बात को जान सकें कि अपराध होने के पीछे कौन लोग हैं? अपराधियों की मानसिक स्थिति क्या होती है? वह वह जान सकें कि अपराध से निपटने के लिए क्या रणनीती कारगर हो सकती है। अपराध से जुड़े साहित्य को पढ़ने से अपराध से जुड़े कई सवालों के जवाब मिल जाते हैं। लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान पुलिस अफसर अपनी जानकारियों को साझा करेंगे बताएंगे कि किस तरह जटिल और सनसनीखेज अपराधों की विवेचना की गई तो इसका लाभ समाज को भी होगा।

” खाकी में इंसान” के लेखक डीoजीoपी अशोक कुमार ने कहा कि देहरादून में क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल पहली बार होने जा रहा है, लोगों को जागरूक करने के लिए यह बहुत अच्छा आइडिया है. उनका कहना है कि साहित्य समाज का आइना होता है और इसमें चर्चा होगी कि अपराध कैसे होता है, क्यों होता है और कैसे इससे निपटा जा सकता है. कार्यक्रम में अपराध से जुड़ी कहानियों को रोचक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा,जिससे स्टूडेंट को अपराध से जुड़ी घटनाओं की जानकारी और सावधानियां बताए जाएंगी. कार्यक्रम में विशेषज्ञ, पुलिस अधिकारियों, लेखकों और फ़िल्म निर्माताओं के बीच सभी पहलुओं पर चर्चा होगी,मंथन किया जाएगा और युवा इन चर्चाओं से अपराध जगत की आधारभूत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे l

कार्यक्रम में फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी, जिनमें बदला,अहल्या और कहानी जैसी सस्पेंस फिल्में और थ्रिलर सीरीज़ के लेखन व निर्माता सुजॉय घोष आएंगे. तो वहीं शूटआउट एट लोखंडवाला समेत कई सुपरहिट फिल्मों के निर्माता संजय गुप्ता भी शिरकत करेंगे. वहीं एस हुसैन जैदी, अविनाश तिवारी, अनिर्बान भट्टाचार्य, राजश्री देशपांडे और किरन मनराल जैसे फिल्मकार और एक्टर्स भी शामिल होंगे. इसमें साहित्य जगत और पुलिस के अधिकारी भी शिरकत करेंगे, जिनमें नीरज कुमार, नवनीत सिकेरा,अमित लोढ़ा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments