Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowशहीद की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने...

शहीद की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

किच्छा, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने आज किच्छा विधानसभा के ग्राम गौरिकला खुर्पिया में शहीद स्व देव बहादुर जी की याद में रखे गए क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान पिच पर पहुँच कर सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।

श्री बेहड़ ने कहा कि शहीद स्व देव बहादुर जी देश की सेवा करते हुए सीमा पर वीर गति को प्राप्त हो गए। शहीद देव बहादुर का बलिदान भुलाया नही जा सकता। हमारे देश के जवान सीमा पर अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं तभी हम सब अपने अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं।
पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा कि खेल का बच्चों के जीवन में एक अलग ही महत्व है। खेल से बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य व ऊर्जा प्राप्त होती है। इसलिए हम सब को बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छे से हो सके।

श्री बेहड़ ने टूर्नामेंट के सभी आयोजकों व खिलाड़ियों ,ग्रामवासियों को बधाई दी।
इस दौरान शहीद के पिता श्री शेर बहादुर भी साथ में मौजूद रहे। इस अवसर पर अशोक कुमार,अनुज वर्मा, दुर्गेश वर्मा,जयदीप,चंद्रशेखर,मनोज, अभय,मोनू, संजय, विकास आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments