देहरादून, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। जिसके तहत आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
कार्यकर्ता सुबह करीब 11 बजे के आसपास गांधी पार्क में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वक्ताओं ने कहा कि यदि महंगाई पर लगाने के लिए सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को सौंपा गया। इसे डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। इस दौरान पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, सचिव मंडल सदस्य कामरेड इन्दु नौडियाल, कमरूद्दीन, अनंत आकाश, लेखराज, किशन गुनियाल, सुन्दर थापा, भगवंत पयाल, हिमान्शु चौहान, नुरैशा अंसारी, रविन्द्र नौडियाल, मामचंद, जितेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, सैदुल्लाह अंसारी, सत्यम, ब्रह्ममानंद कोठारी, शिशुपाल नेगी, जानकी भट्ट, कुसुम नौडियाल, संगीता नैथानी, अनिता रावत आदि मौजूद थे।
Recent Comments