Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowमाकपा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ऋषिकेश तहसील पर प्रदर्शन कर राज्यपाल...

माकपा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ऋषिकेश तहसील पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को प्रेषित किया ज्ञापन

देहरादून, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान के तहत ऋषिकेश तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया ।
ज्ञापन में महगांई पर रोक लगाने ,पेट्रो ,गैस‌ के मूल्यों कटौती करने ,बेरोजगारों को रोजगार देने ,ग्राम समाज की भूमि पर बसे लोगों को अतिक्रमण के नाम पर न हटाने ,आपदा पीड़ितों को समुचित सहायता देने ,ऋषिकेश मे डेंगू पर नियन्त्रण के लिये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना ‌,आईडीपीएल क्वार्टरों में कर्मचारियों को न हटाने ‌,जंगली जानवरों से हो रही फसलों को छति को रोकना ‌,आईडीपीएल दवा फैक्ट्री को पुर्व जीवित करना ,सौंगनदी ,चन्द्रभागा आदि बर्षाती नदी से हो रही जनधन हानि को रोकने ‌के लिये प्रभावी नियन्त्रण ‌किया जाऐ ,गुमानीवाला ,रायवाला वापूग्राम आदि क्षेत्रों में जलभराव तथा बाढ़नियन्त्रण तथा सम्पूर्ण क्षेत्रों जलभराव को रोकने हेतु समुचित कदम उठाने तथा सड़कों ,निकासियों तथा पुश्तों को करना ।ज्ञापन उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ऋषिकेश को दिया गया ।
इस अवसर पर जिलासचिव ,राजेन्द्र पुरोहित ‌,सीटू जिलामहामन्त्री लेखराज ,जिलाकमेटी के पुरूषोत्तम बडोनी ,प्रदीप उनियाल ,रमेंश उनियाल ,राजकुमार बस्नेत‌ आदि ने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर रधुवीर राणा ,तेजपाल , शरणजीत,बारू सिंह, सन्तोष, मनदीप ,सुरेन्द्र ,प्रदीप नेगी,नरेन्द्र ,मदन सेमवाल आदि ‌बड़ी संख्या में लोग शामिल थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments