हरिद्वार 14 जनवरी (कुल भूषण)। मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर श्री स्वामी नारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी नारायण दीन दयाल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का शुभारम्भ संत महंतजनों की उपस्थिति में गौ पूजन के साथ हुआ।
इस अवसर पर आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि गौ गंगा और गायत्री सनातन हिन्दू धर्म का आधार है जिनमें समस्त तीर्थ और देवी देवता समाहित है। उन्होंने कहा कि गौ गंगा और संत तीनों ईश्वर स्वरूप है। आश्रम के संचालक स्वामी आनन्द स्वरूप शास्त्री ने संत महंतजनों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री स्वामी नारायण आश्रम में प्रतिदिन गौ सेवा संत सेवा और दरिद्र नारायण की सेवा एक प्रकल्प के रूप में संचालित रहती है।
इस अवसर पर म मं स्वामी हरिचेतानन्द म मं स्वामी प्रेमानन्द महंत रूपेन्द्र प्रकाश अनिरूद्ध भाटी एडवोकेट अरविन्द शर्मा उपस्थित रहे।
Recent Comments