Thursday, January 16, 2025
HomeNationalCovid 19: नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा, 222...

Covid 19: नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा, 222 पर मामले दर्ज, 2523 पर एक्शन!

नई दिल्ली. दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रोकथाम को लेकर लगाए गए नाईट कर्फ्यू के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को और भी तेज कर दिया है.

दिल्ली पुलिस ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के चलते 10 व 11 अप्रैल की रात्रि एक्शन लेते हुए नियम उल्लंघन करने पर 222 के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा कोविड उल्लंघन मामले में भी 520 चालान किए गए हैं.

इसके अलावा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ओर से नाइट कर्फ्यू के लिए जारी की गई गाइडलाइंस का अनुपालन नहीं करने और उसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अन्य रोकथाम कार्रवाई के तहत 2523 मामले और भी दर्ज किये हैं. यह सभी कार्रवाई दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 और सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत की गई है.

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिश्वाल ने कहा है कि नाइट कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए 222 मामले दर्ज किए हैं. वहीं, कोरोना रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले अन्य मामलों में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी अलग-अलग धाराओं में 2523 मामले दर्ज किए गए हैं.दिल्ली पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि कोविड-19 (Covid-19) को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना जरूरी है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार पहले से ही कार्रवाई कर रही है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस और सख्त कदम उठाएगी.

इसके अलावा दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए और कोविड-19 के उचित व्यवहार का अनुपालन करने के लिए भी पूरी दिल्ली में स्पेशल ड्राइव चला रही है. इसके तहत शाम 5 से 9 बजे तक सभी जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्थानीय एसएचओ अपने इलाके में लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

बताते चलें कि रविवार को पिछले 24 घंटे में अब तक के सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए 10774 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और 48 लोगों की मौत भी हो गई है. रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments