Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandकिशोरी से नाम बदल कर दुष्कर्म करने के आरोपी को कोर्ट ने...

किशोरी से नाम बदल कर दुष्कर्म करने के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

देहरादून, अतिरिक्त जिला व सेशन जज कोर्ट में एक दुष्कर्म के अपराधी को सजा सुना दी गयी, दून में नाम बदलकर किशोरी से दुष्कर्म करने के एक मामले में अतिरिक्त जिला व सेशन जज अश्वनी गौड़ की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपित आमिर निवासी मुस्लिम बस्ती, शास्त्रीनगर खाला को दोषी मानते हुए 20 साल की सजा सुनाई। साथ ही 40 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। जिसे अदा न करने पर दोषी को छह महीने अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि मामला वर्ष 2018 को प्रकाश में आया था। आमिर वसंत विहार में एक दुकान में काम करता था। वहीं पास ही किशोरी का घर है। आमिर ने किशोरी को अपना नाम हर्ष बताया और उसके साथ दोस्ती कर ली। कुछ समय तक दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे। इस बीच आमिर ने किशोरी को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। साल 2018 में ईद पर दोषी ने किशोरी से घर से एटीएम कार्ड लाने को कहा। किशोरी अपने भाई का एटीएम कार्ड लाकर उसे दे दिया। आमिर ने एटीएम कार्ड से तीन हजार रुपये निकाल लिए। जब किशोरी के भाई के पास रुपये निकलने का मैसेज पहुंचा और घर पर कार्ड नहीं मिला तो उन्होंने कार्ड की तलाश शुरू की। कार्ड न मिलने पर भाई ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि एटीएम कार्ड उसने अपने दोस्त को दिया है, किशोरी के भाई ने जब जांच पड़ताल की तो तब पता लगा कि उसका नाम हर्ष नहीं, बल्कि आमिर सिद्दकी है। किशोरी से जब और पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आमिर उससे अब तक 56 हजार रुपये ले चुका है। किशोरी की भाई की तहरीर पर वसंत विहार थाना पुलिस ने आमिर के खिलाफ दो जुलाई 2018 को दुष्कर्म, पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

गर्मजोशी के साथ लैंसडोन से रवाना हुई शहीद सम्मान कलश यात्रा

कोटद्वार (लैंसडौन), सैनिकों के सम्मान में बन रहे सैन्यधाम निर्माण के लिए शहीदों के गाँवों की पवित्र मिट्टी को ताम्र कलश में एकत्रित करने के लिए दो शहीद सम्मान यात्रा रथों को लैंसडौन से ध्वज दिखाकर रवाना किया गया।
सोमवार को लैंसडौन में गांधी चौक से कैन्ट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर हरमीत सिंह सेठी एवं कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैन्सडौन ने सम्मान यात्रा को झण्डी दिखाकर रवाना किया। कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण ने बताया कि जीआरआरसी के आर्मी बैण्ड ने देशभक्ति गीत धुन बजाते हुए रथ की अगवानी की। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस के देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के उद्घोष से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्तिमय हो गया। कोटद्वार में तहसील परिसर से उपजिलाधिकारी संदीप द्वारा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। कहा कि सभी शहीदों के गाँव से पवित्र माटी एकत्रित कर ताम्र कलशों में भरकर 6 दिसम्बर, को सैनिक सम्मान यात्रा रथ लैन्सडौन से प्रस्थान कर देहरादून पंहुचेगी। उन्होनें बताया कि 17 नवम्बर, को दो बजे राजकीय प्रेक्षागृह निकट मुख्य डाकघर कोटद्वार, 23 नवम्बर, को प्रात: 11 बजे सिनेमा घर लैन्सडौन तथा 3 दिसम्बर, को प्रात: 11 बजे पौखड़ा में एक भव्य शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र भेंट कर एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments