Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowउच्च न्यायालय के निर्देश पर न्यायालय ऋषिकेश ने चलाया सघन स्वचछता अभियान...

उच्च न्यायालय के निर्देश पर न्यायालय ऋषिकेश ने चलाया सघन स्वचछता अभियान चलाया

ॠषिकेश, उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय के निर्देश पर न्यायालय ऋषिकेश के न्यायिक अधिकारी गण, अधिवक्ता गण, न्यायिक कर्मचारी गण के द्वारा एक सघन स्वचछता अभियान चलाया गया और विभिन्न स्थानों पर सफाई की गयी |

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्रीमती विजयलक्ष्मी विहान, अपर पारिवारिक जज श्रीमती ललिता सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्टे्ट भवदीप रावते, ने कहा कि उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल के निर्देश पर न्यायालय ऋषिकेश के बार एवं बेंच ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में स्वच्छता अभियान चलाया गया और समय समय पर चलता रहेगा |

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवान ने बताया उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आज तहसील परिसर, गौरा देवी चौक, नटराज चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, के आसपास ऋषिकेश के न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता साथियों के साथ सफाई अभियान चलाया गया और सभी लोगों को अपने घरों के आसपास सफाई कर सफाई कर्मचारियों को सहयोग करना चाहिए, और आज शहर के बीचों बीच जो कूड़े का पहाड़, गंगा जी के ऊपर खड़ा हो गया है माननीय उच्च न्यायालय संज्ञान लेकर इसे भी हटाने के आदेश करें जिसके हम सब अधिवक्तागण न्यायालय के आभारी रहेगें और ऋषिकेश के नागरिकों का बीमारी से बचाव होगा और हमारा शहर कूड़ा मुक्त होगा।
सफाई अभियान में अपर पारिवारिक जज श्रीमती ललिता सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्टे्ट भवदीप रावते, सचिव नरेश शर्मा, पूर्व सचिव बार राकेश सिंह मियां,”पार्षद” जय सिंह रावत, वरिष्ठ एडवोकेट शीशराम कंसवाल, लक्ष्मीप्रसाद सेमवाल, अतुल यादव जी, कृष्ण केशव शर्मा, प्रदीप वर्मा, मोहन पैन्यूली, देवेन्द्र सेमवाल, राज कौशिक, पूर्व सचिव खुशहाल सिंह कलूड़ा, अजय ठाकुर, सुनील नवानी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, विजेन्द्र कोठियाल,भूपेन्द्र कुकरेती, शरद कुमार, आरती, बबीता, शैलेन्द्र सेमवाल, अभिषेक प्रभाकर, धर्मपाल, ज्योति, विक्रम, संजय, भूपेंद्र शर्मा, मनोज पंवार, सुनील पयाल, संजय उनियाल, स्वरूप सिंह खरोला, लाल सिंह मटेला,अशोक कुमार, रमन, संजय, सुजीत, राम अवतार, पवन कुमार, विशाल मणी चमोली, नवीन रतूड़ी, कमलेश कुमार, चन्दन राणा, हरीश राणा, सहित सभी न्यायिक कर्मचारी नवीन रावत,मनीष,विज्लवाण, विशाल, सुन्दर उनियाल आदि शामिल थे |

 

संकल्प लेकर स्वच्छता सप्ताह का समापन, पर्यावरण मित्रों को भी किया गया सम्मानित

टिहरी, नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ा एकत्रीकरण करते हुए समापन पर स्वच्छता का संकल्प लिया गया | इस अवसर पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती व अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने क्षेत्र के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। स्वच्छता सप्ताह के अंतिम दिवस पर पुलिस चौकी गजा में नगर पंचायत के सभी कार्मिक, पर्यावरण मित्र, व्यापार सभा के सदस्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग , राजस्व विभाग कर्मचारी, पुलिस चौकी गजा के पुलिस कर्मी होमगार्ड जवान एकत्रित हुए और वहां से पूर्व निर्धारित योजना के तहत कालेज रोड पर सफाई की गई । सफाई अभियान में कूड़ा एकत्रीकरण किया गया जो कि निस्तारण हेतु कूडा घर में डाला गया।

समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने सफाई का संकल्प लिया तथा पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान तहसीलदार गजा रेनु सैनी पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दिनेश प्रसाद उनियाल राजेन्द्र सिंह खाती गजेन्द्र सिंह खाती रमेश नौटियाल अजय सिंह मान सिंह चौहान लखन पाल सिंह महेश सिंह गजे सिंह विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य कु.रमा सुरेश मोहन डोगरा धन सिंह उनियाल सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। समापन अवसर पर नगर पंचायत की ओर से जलपान कराया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments