Friday, January 10, 2025
HomeNationalदंपती विनय गुप्ता हत्याकांड : मेहंदी के पैसे लेने के बहाने पहुंचा...

दंपती विनय गुप्ता हत्याकांड : मेहंदी के पैसे लेने के बहाने पहुंचा घर, पराठा बनवाकर खाया और कर दी निर्मम हत्या

नई दिल्ली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी में दंपती विनय गुप्ता और नेहा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी कर्मी अमन हयात खान और पास की एक सोसायटी निवासी 15 साल की नाबालिग दोस्त के पिता सौरभ को शुक्रवार सुबह गैलेक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस के सामने उस रात की पूरी वारदात के बारे में बताया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है |

आरोपियों से पुलिस ने हत्या के बाद लूटे गए एक लाख रुपये में से 72 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। सौरभ को अमन से रुपये मांगने, वारदात के लिए उकसाने, लूटे गए रुपये रखने के अलावा ओयो होटल में ठहराने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सौरभ के परिवार की अमन आर्थिक मदद भी करता रहता था।

पुलिस के मुताबिक अमन, दंपती के फ्लैट में करवाचौथ पर महिलाओं के मेहंदी लगवाने के रुपयों का हिसाब करने के बहाने घुसा था। आरोपी ने लूट के लिए एक चाकू भी खरीदा था। उसे जब फ्लैट में मार्ट की नकदी का थैला नहीं दिखा तो भूख लगने की बात कही। इस पर नेहा ने उसके लिए पराठा बनाया जि

से खाते समय ही उसने पहले नेहा और फिर विनय पर पीतल के दीया स्टैंड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि चेरी काउंटी सोसायटी की नौवीं मंजिल स्थित फ्लैट में अमन मंगलवार रात लगभग 12:15 बजे दाखिल हुआ और उसने विनय से जरूरत बताकर रुपये भी मांगे। विनय के असमर्थता जताने पर आरोपी ने पहले नेहा और फिर विनय के सिर में पीतल के स्टैंड से तेज प्रहार कर दिया।

दोनों के फर्श पर गिरने पर आरोपी ने सिर पर कई वार किए। इसके बाद अमन मार्ट की नकदी व चाबी का थैला लेकर फ्लैट से बाहर निकल गया, लेकिन आते-जाते हुए लिफ्ट और उसके पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में अमन हाथ में थैला लेकर जाते साफ दिखाई दिया। इससे आरोपी की पहचान हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments