देहरादून, उत्तराखंड के लिए आज फिर गौरवशाली क्षण आया जब राष्ट्रपति भवन में शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया | शहीद पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कौल और मां ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों ये पुरस्कार ग्रहण किया | देश के वीर जवानों के इस सम्मान समारोह के दौरान बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान को भी वीर चक्र से सम्मानित किया गया ।
कश्मीर के पुलवामा में एक एंकाउंटर में देहारादून शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को मरणोपांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया । राष्ट्रपति भवन में हुए वीरता पुरस्कार अलंकरण समारोह में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कौल और मां ने सम्मान ग्रहण किया। गौरतलब है कि 18 फरवरी 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर विभूति शहीद हो गए थे | उन्होंने आतंकियों से 200 किलो विस्फोटक बरामद कर 5 आतंकियों को मार गिराया था। दरअसल यह एंकाउंटर 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के आरोपी आतंकियों को पकड़ने के लिए हुआ था | इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति ने कॉर्प्स ऑफ इंजिनीयर्स के सेपर शहीद प्रकाश जाधव को मरणोपरांत दूसरा सर्वोच्च शांतिकाल वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। उनकी पत्नी और मां ने अवॉर्ड लिया।
Recent Comments