Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowसडक निर्माण कार्य की जांच कराने की पार्षद ने की मांग

सडक निर्माण कार्य की जांच कराने की पार्षद ने की मांग

हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) नगर निगम पार्षद विनीत जौली ने अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार को पत्र लिखकर उनके वार्ड में बनायी जा रही सडक के निर्माण कार्य पर असंतोश व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य की जांच कराये जाने कि मांग की है।

वार्ड न0 10 बिल्वकेष्वर में ज्वालापुर से लेकर ललतारो पुल तक सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें उनके वार्ड में स्थित डी0एफ0ओ0 कार्यालय से लेकर कृश्णाडेरी तक सडक किये गये सडक के निर्माण कार्य में निर्माण कार्य की गुणवक्ता मानको के अनुरूप नही है जिससे जहा एक तरफ सरकारी धन का दुरउपयोग हो रहा है वही प्रदेष सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है ऐसे में पार्शद ने दोशियो के विरुद्व विभागीय स्तर से विभागीय स्तर पर जांच करा कर कार्यवाही किये जाने कि मांग की है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments