Thursday, January 16, 2025
HomeNationalकोरोना का बढ़ता प्रकोप : अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कुछ समय...

कोरोना का बढ़ता प्रकोप : अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कुछ समय के लिए बंद

नई दिल्ली, देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने गुरुवार को यह फैसला लिया। श्राइन बोर्ड ने कहा कि वे मौजूदा गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और जैसे है देशभर में कोरोना की स्थिति में थोड़ा सा सुधार होगा, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और देश भर में विभिन्न बैंक शाखाओं के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हुई थी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा भी चुके हैं। लेकिन देश में फिलहाल कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर दी है, जब कोरोना की स्थिति में थोड़ा सुधार होगा उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से चालू की जाएगी।

बता दें कि अमरनाथ गुफा में सर्दियों के दौरान बने शिवलिंग की पहली तस्वीर आ गई है। इस बार शिवलिंग का आकार बहुत बड़ा है। इसमें शिवलिंग पूर्ण आकार में दिखाई दे रहा है। इस साल 56 दिनों की अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल महीने से शुरू किया गया था। हालांकि, तब भी भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई थी।

बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले महीने कहा था कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन तीर्थ यात्रा के दौरान किया जाएगा। बता दें कि इस साल के अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हुई थी। रजिस्ट्रेशन पूरे देश में 446 बैंक शाखाओं के जरिए किए जा रहे थे। इस यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बेहद जरूरी है, क्योंकि गुफा बहुत ऊंचाई पर है और यात्रा भी बेहद कठिन है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments