Monday, November 25, 2024
HomeNational2 साल से फोन पर सुनाई दे रही कोरोना की कॉलर ट्यून...

2 साल से फोन पर सुनाई दे रही कोरोना की कॉलर ट्यून होने जा रही है बंद

नई दिल्ली, । पिछले 2 साल से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रही मोबाइल फोन की हेलो ट्यून को सरकार बहुत जल्द बंद कर सकती है। इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक, कोरोना महामारी के शुरुआत से ही टेलिकॉम कंपनियों ने जो प्री कॉल ऑडियो लोगों के मोबाइल पर सेट किया गया था, उसे अब हटाने की तैयारी सरकार कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस कॉलर ट्यून की वजह से लोगों को किसी इमरजेंसी में भी महत्वपूर्ण कॉल में देरी हो रही थी। ऐसी समस्याओं को सुनने के बाद सरकार इसे हटाने की तैयारी कर रही है।

टेलिकॉम मंत्रालय ने हेल्थ मिनिस्ट्री को लिखा खत

रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर इन कॉल-पूर्व घोषणाओं और कॉलर ट्यून को हटाने का अनुरोध किया है। दूरसंचार विभाग ने सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COA) के साथ-साथ मोबाइल कस्टमर की ओर से मिले फीडबैक के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय से इसे हटाने की अनुमति मांगी है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय अब देश में महामारी की स्थिति में हो रहे सुधार को देखते हुए भी इस ऑडिय क्लिप को लोगों के फोन से हटाने पर विचार कर रहा है। हालांकि वायरल बीमारी के खिलाफ सुरक्षा उपायों के बारे में जन जागरूकता फैलाने के अन्य उपाय जारी रहेंगे।

आपको बता दें कि कोविड -19 कॉलर ट्यून को दो साल पहले ही जारी किया गया था, जब इस बीमारी की वजह से भारत में लॉकडाउन लगाया गया था। कॉलर ट्यून में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज थी जिसमें अभिनेता ने महामारी के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में बताया था। बाद में टीकाकरण को लेकर भी जानकारी इस कॉलर ट्यून के जरिए दी गई थी। अब लगभग 21 महीने बाद इसे बंद करने की प्लानिंग सरकार कर रही है।

source: oneindia.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments