Thursday, January 16, 2025
HomeNationalकोरोना वायरस : चुनौती बड़ी है, अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के...

कोरोना वायरस : चुनौती बड़ी है, अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, भारत में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश एक बार फिर से बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। लेकिन एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर तूफान बन कर आ गई है। जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे ऐहसास है। मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनो को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ़ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं। चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है।

मोदी ने कहा कि इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कल ही टीकाकरण को लेकर एक अहम फैसला किया गया है। 1 मई के बाद से 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को टीका लग सकेगा। उन्होंने कहा कि अब भारत में जो भी वैक्सीन बनेगी उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा। मोदी ने कहा कि हम सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास यह भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका कम से कम प्रभावित हो। वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए शुरू करने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है उसे टीका उपलब्ध हो सकेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments