Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 5493 कोरोना संक्रमित, 107 लोगों...

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 5493 कोरोना संक्रमित, 107 लोगों की हुई मौत, दून में मिले 2266 संक्रमित मिले

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है, आज इस वैश्विक महामारी ने राज्य में अपना प्रकोप दिखाया है आज शनिवार को 5493 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि आज 107 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है, वही आज विभिन्न अस्पतालों से 3644 लोग डिस्चार्ज किए गए जबकि आज भी 51127 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 163 बागेश्वर में 146 चमोली में 116 चंपावत में 128 तथा देहरादून में सबसे अधिक 2266 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं जबकि नैनीताल में 810 हरिद्वार में 578 पौड़ी गढ़वाल में 330 पिथौरागढ़ में 135 रुद्रप्रयाग में 59 टिहरी गढ़वाल में 153 उधम सिंह नगर में 503 उत्तरकाशी में 106 कुल मिलाकर आज 5493 लोगों में इस संक्रमण के चलते अब तक इस संक्रमण से 186014 लोग प्रभावित पाए गए हैं आज इस संक्रमण से 107 मौत होने के साथ राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2731 हो गई है जो बेहद चिन्ताजनक है। राज्य सरकार लगातार लोगों को गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करने की अपील बार बार कर रही है, ताकि इस चैन को आगे बढ़ने से रोका जा सके |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments