Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखंड में 24 घंटे में 4368 लोग मिले कोरोना...

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में 24 घंटे में 4368 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 44 की हुई मौत, दून में 1670 संक्रमित मिले

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में आज भी कोरोना संक्रमण का भयंकर विस्फोट हुआ है, रविवार को 4368 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 151801 पहुंच गई है। जबकि रविवार को एक दिन में 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है | इन मौतों को मिलाकर अब तक 2146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मामले 35864 पहुंच गए हैं। रविवार को देहरादून जिले में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, ऊधमसिंह नगर में 200, चंपावत में 100, पौड़ी में 390, उत्तरकाशी में 49, टिहरी में 110, अल्मोड़ा में 42, पिथौरागढ़ में 72, चमोली में 43, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 46 संक्रमित मामले मिले हैं। वहीं श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में शनिवार को पौड़ी व रुद्रप्रयाग जिले के छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो कोरोना और चार संभावित रोगी शामिल हैं। मृतकों में 30 से 60 साल के बीच के महिला-पुरुष शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments