Thursday, November 28, 2024
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्‍तराखंड में कोरोना के 3998 मामले, दून में मिले...

कोरोना अपडेट : उत्‍तराखंड में कोरोना के 3998 मामले, दून में मिले 1564 संक्रमित,19 की हुई मौत

देहरादून, उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार 22 अप्रैल को राज्‍य मेंम3998 मामले कोरोना संक्रमण के आए। इनमें से 1744 स्‍वस्‍थ हुए जबकि 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्‍यादा 1564 मामले देहरादून से आए। इसके अलावा 666 हरिद्वार, 523 ऊधम सिंह नगर, 434 नैनीताल, 229 पौड़ी, 139 टिहरी, 112 अल्‍मोड़ा से आए। वहीं राज्‍य में अबतक 138010 मामले आ चुके हैं, इनमें से 106271 स्‍वस्‍थ हुए जबकि विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 1972 की मौत हो चुकी है।

मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी के एक घर में मिले 12 कोरोना संक्रमित

ऋषिकेश मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में एक मकान के भीतर रह रहे 21 व्यक्तियों में 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में है। बुधवार को शीशम झाड़ी गली नंबर दो स्थित एक भवन में रह रहे दो व्यक्ति मुनिकीरेती स्थित कोरोना जांच केंद्र में आए थे। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन दोनों को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित भवन में रह रहे व्यक्तियों की कोविड जांच करने गई तो वहां 21 व्यक्तियों की मौके पर एंटीजन जांच की गई। जिनमें 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित मकान और क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments