Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : प्रदेश में आज मिले 386 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा...

कोरोना अपडेट : प्रदेश में आज मिले 386 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 69693 पहुँचा, दून में 137 संक्रमित मिले

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, पिछले तीन चार दिनों से संक्रमण के मामलों में इजाफा होना सरकार के लिये चिन्ता का विषय बनता जा रहा | आज प्रदेश में कोरोना के 386 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 69693 पहुंच गया है। जबकि आज 388 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, इस तरह अब तक 63808 मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुरुवार 19 नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 386 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 137, हरिद्वार से 35 , नैनीताल जिले से 53 , उधमसिंह नगर से 25 ,पौडी से 29 , टिहरी से 13 , चंपावत से 05 , पिथौरागढ़ से 07 ,अल्मोड़ा 06 ,बागेश्वर से 13 ,चमोली से 21 , रुद्रप्रयाग से 08 , उत्तरकाशी से 04 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जबकि राज्य में आज 06 मरीजों की मौत हुई जबकि 386 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 69693 मरीजों में से 63808 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,619 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1133 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 4143 है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments