Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 353 कोरोना पॉजिटिव, 6 की...

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 353 कोरोना पॉजिटिव, 6 की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखंड़ कोरोना संक्रमण के मामलों अब राहत मिलने लगी, प्रदेश में आज 353 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, जबकि 6 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा आज 398 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। इस प्रकार अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3572 हो गई है, जबकि मरीजों की रिकवरी दर 95.16 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

जनपदों में आज मिले कोरोना संक्रमित :
देहरादून 75
हरिद्वार 94
ऊधमसिंहनगर 10
नैनीताल 30
अल्मोड़ा 20
बागेश्वर 2
चमोली 9
चंपावत 7
पौड़ी गढ़वाल 27
पिथौरागढ़24
रुद्रप्रयाग15
टिहरी गढ़वाल 20
उत्तरकाशी 20
अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 337802 पहुँची, जबकि अब तक प्रदेश में 321462 मरीज स्वस्थ्य हुये |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments