Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : प्रदेश में 24 घंटे में 267 नए संक्रमित मिले,...

कोरोना अपडेट : प्रदेश में 24 घंटे में 267 नए संक्रमित मिले, पांच मरीजों की मौत, दून में मिले 123 संक्रमित

देहरादून, प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि 267 नए लोग संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 91811 पहुंच गई है। इनमें 84705 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 11788 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। वहीं, देहरादून जिले में 123 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नैनीताल में 54, हरिद्वार में 22, उत्तरकाशी में 18, पौड़ी में 13, ऊधमसिंह नगर में 11, टिहरी में 11, चंपावत में सात, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में दो, अल्मोड़ा, बागेश्वर व चमोली जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
जबकि आज पांच मृतकों में से एम्स ऋषिकेश में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक, दून मेडिकल कॉलेज में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, जया मैक्सवेल हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1527 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 84705 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4376 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments