Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowकोरोना संक्रमण- ग्राम प्रधान की अपनों से भावुक अपील

कोरोना संक्रमण- ग्राम प्रधान की अपनों से भावुक अपील

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से जनपद भी अछूता नहीं है जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण जनता व जन प्रतिनिधियों की चिन्ता बढ़ा रहा है। ऐसे में एक जनप्रतिनिधि की भावुक अपील सोसयल मीडिया पर विवषता को दर्शानें के लिये काफी है।
जनपद के अगस्त्यमुनी विकास खंड की ग्राम पंचायत जग्गी कांडई के ग्राम प्रधान देवेन्द्र जग्गी की फेस बुक वाल पर अपने ही लोगों से ये अपील कोरोना की भयावहता को दर्शाता है।

“बाहर प्रदेशो से आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि इस वैश्विक महामारी की रोकथाम में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे। और शासन के नियमो का पालन करते अपने घर परिवार अपने गावों और जनपद व प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में अहम भूमिका निभाए। जिसके लिए ग्रामीण जनता आपकी आजन्म आभारी रहेगी। क्योकि गावों में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओ का अभाव है।

यहा पर बचाव ही कारगर सिद्ध हो सकता है। होम आइसोलेशन का कडाई से पालन करें। अपने आप भी स्वस्थ रहे और अपने घर परिवार व गाव को भी सुरक्षित रखे। आप खुद समझदार है। शहरो की बुरी स्थिति हो गयी है जहा स्वास्थ्य की सारी सुविधाएं हैं। अत पुनः निवेदन करते हैं कि अपना घर परिवार और गावों की स्वास्थ्य रक्षा में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाए”।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments