Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowकोरोना संक्रमण : गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व सादगी से मनाने...

कोरोना संक्रमण : गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व सादगी से मनाने का लिया निर्णय

देहरादून, गुरु तेग बहादुर का 400 वां प्रकाश पर्व सादगी के साथ मनाया जाएगया। देहरादून की सभी गुरुद्वारा समितियों ने गुरमत समागम, कथा, प्रार्थना समेत अन्य सभी कार्यक्रम रद करने का फैसला लिया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है। गुरुद्वारा समितियों ने सभी श्रद्धालुओं को घर पर ही प्रकाश पर्व मनाने की अपील की है।

गुरुद्वारा गोविंद नगर, रेस कोर्स में दून के सभी गुरद्वारों और समाजिक संस्थाओं की बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम पर मंथन हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री गुरु तेग बहादुर के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 25 अप्रैल से दो मई तक विभिन्न गुरुद्वारों में होने जा रहे गुरमत समागम, कथा विचार, गुरमत सेमिनार और आओ गुरु चरणी लगिये आदि कार्यक्रम रद किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हरचरण सिंह चन्नी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया गया है।

एक मई को प्रकाश पर्व वाले दिन संगत अपने क्षेत्र में देश-दुनिया के भले और कोरोना के खात्मे के लिए गुरचरणों में अरदास और सूक्ष्म रूप से कार्यक्रम आयोजित करेंगी। 25 अप्रैल से दो मई तक गुरद्वारों और घरों में दीपमाला भी की जाएगी। बताया कि वश्री गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर निकलने वाला नगर कीर्तन भी नहीं निकलेगा। बैठक में बलबीर सिंह साहनी, हैड ग्रंथी भाई जसप्रीत सिंह, हरमोहिंदर सिंह, जसपाल सिंह, जगजीत सिंह, मनमोहन सिंह, देविंदर सिंह आनंद, सुरिंदर सिंह खालसा, अवतार सिंह, हरभजन सिंह आनंद, संतोख सिंह, सतपाल सिंह, अवतार सिंह, गुरबक्स सिंह भसीन, अमरजीत सिंह बग्गा, हरविंदर सिंह मंगा, सेवा सिंह मठारु आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments