Wednesday, December 25, 2024
HomeTrending Nowकोरोना न्यूज : राज्य में आज मिले 301कोरोना संक्रमित, 8 की मौत,...

कोरोना न्यूज : राज्य में आज मिले 301कोरोना संक्रमित, 8 की मौत, दून में 125 संक्रमित मिले

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अभी भी अपनी पकड़ बनाये हुये है, राज्य में सोमवार को कोरोना के 301 नए मामले मिले हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 92112 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 92.71 फीसद (85400) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 3966 है। वहीं 1211 पॉजीटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को माइग्रेट कर चुके हैं।

कोरोना संक्रमित 1535 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी आठ और संक्रमित मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय व जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दो—दो और एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व हल्द्वानी मेडिकल कालेज में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज विभिन्न जिलों से 695 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग—अलग लैबों से 13155 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 12854 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 301 की पॉजीटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 125 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी 74 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 23, ऊधमसिंहनगर में 20, चंपावत में 17, उत्तरकाशी में नौ, पौड़ी, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में सात—सात, रुद्रप्रयाग में छह, चमोली में चार और टिहरी में दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments