Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना का कहर : देहरादून में बने 10 नए कंटेनमेंट जोन, स्टेट...

कोरोना का कहर : देहरादून में बने 10 नए कंटेनमेंट जोन, स्टेट नर्सिंग कॉलेज में भी कई छात्र हुये संक्रमित

 

देहरादून, राजधानी देहरादून में बृहस्पतिवार को 914 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 37 हजार के पार हो गई है। राज्य में गुरूवार को सात हजार से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की गई। जनपद के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक 37743 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 31116 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 5151 लोग संक्रमित हैं, जिनका अलग-अलग स्थानों पर उपचार चल रहा है। संक्रमित मिलने के बाद शहर में 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
इनमें इंदिरा नगर कांवली, आसरा बायस शेल्टर होम, मोहित विहार जीएमएस रोड, गुजराडा मानसिंह सहस्त्रधारा रोड, ग्रेस एकेडमी न्यू कैंट रोड, कारगी बंजारावाला, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग चंदर नगर, कालिका विहार माजरी माफी, शीशम हॉस्टल एफआरआई, वसंत विहार फेज-दो और डोईवाला के वार्ड संख्या-13 शामिल हैं। कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में कोरोना सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम उठाने, लोगों को जागरूक करने, होम आइसोलेशन की नियमित जानकारी लेने, टीकाकरण में तेजी लाने, सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

 

देहरादून में चंदरनगर स्थित स्टेट नर्सिंग कॉलेज में कई छात्र-छात्राओं और स्टाफ के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। गुरूवार को बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने परिसर के एक बड़े हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। वहीं, कुछ छात्रों ने कहा कि कोरोना के मामले आने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने आवश्यक सुरक्षा उपाय नहीं किए, इसके कारण मामलों में बढ़ोतरी हुई।

दूसरी तरफ, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया 23 छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुछ छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया है। वे सभी फिलहाल होम आइसोलेशन में रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिन छात्राओं को परेशानी थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रेनों में कोरोना संक्रमित यात्रियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो दिन के भीतर 22 यात्रियों में संक्रमण पाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments