Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandफिर से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, आज मिले 88 नये संक्रमित, दून...

फिर से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, आज मिले 88 नये संक्रमित, दून में सर्वाधिक 48 मामले

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे फिर बढ़ने लगा है, राज्य में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए हैं। छह माह के भीतर एक दिन में आए ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले छह जुलाई को राज्य में कोरोना के 89 मामले आए थे। कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सक्रिय मामले बढ़कर 302 पहुंच गए हैं। करीब साढ़े तीन माह बाद यह आंकड़ा तीन सौ के पार गया है।

शुक्रवार को सामने आए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 48, नैनीताल में आठ, बागेश्वर व चमोली में एक, अल्मोड़ा में पांच, चंपावत में दो, हरिद्वार में नौ, पौड़ी में तीन और ऊधमसिंह नगर जिले में 11 मामले मिले हैं।

दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक उम्र वालों को टीकाकरण करने की घोषणा की गई है। पीएम की घोषणा पर प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक जिले को एक लाख 65 हजार किशोर-किशोरियों के टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें वर्ष 2007 या उससे पहले जन्मे किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जाएगा।

स्कूल-कॉलेजों से भी 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गई है जिससे सीधे स्कूलों में भी टीकाकरण के कैंप लगाकर उन्हें वैक्सीनेट किया जा सके। लक्ष्य को पूरा करने के लिए किशोर-किशोरियों का टीकाकरण करने के लिए अलग से साइट बनाने का निर्णय भी लिया गया है। टीकाकरण की नोडल अधिकारी डॉ. कोमल सिंह ने बताया कि चूंकि किशोर-किशोरियों को केवल कोवैक्सीनेशन की ही डोज लगाई जानी है इसलिए उनके लिए अलग ही टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments