Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalकोरोना संक्रमण : देश में घट रहे कोरोना केस, लेकिन मौत 4...

कोरोना संक्रमण : देश में घट रहे कोरोना केस, लेकिन मौत 4 हजार के पार, 24 घंटे में 3,62,367 लोगों ने कोरोना को दी मात

नई दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में भयंकर रूप में संक्रमण फैलाया है, पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय में लगातार राज्यों में कोरोना संक्रमण के मरीजों का बढ़ना सरकारों के लिये परेशानियों का सबब बना हुआ है, परन्तु देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी है, लेकिन 24 घंटे में फिर 4 हजार से अधकि लोगों की जान चली गई है। 24 घंटे में 3,10,580 नए केस सामने आए तो 4,075 मरीजों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि नए मरीजों की संख्या के मुकाबले ठीक होने वालों की तादात अधिक होने की वजह से एक्टिव केसों में कमी आई है। 24 घंटे में 3,62,367 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

एक दिन पहले देश में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कई बड़े राज्यों में लॉकडाउन का असर कोरोना केसों पर दिखने लगा है। हालांकि, मौतों के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा रखी है। 24 घंटे में 3,10,580 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,46,83,065 हो गई है तो 4,075 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2.70 लाख के पार चली गई है। अभी तक 31.3 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है तो 18 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं।

असम में संक्रमण के 5,347 नए मामले आए सामने, 63 और लोगों की मौत
असम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,347 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,24,979 हो गई, जबकि 63 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 2,123 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों में कामरूप (मेट्रो) से 1,012, कामरूप (ग्रामीण) से 424, नगांव से 343 और सोनितपुर से 291 मामले सामने आए।

आंकड़ों के अनुसार, दिन में 64,701 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 8.26 प्रतिशत रही। राज्य में अब तक 94,49,818 नमूनों की जांच की गई हैं और असम में अब 44,008 उपचाराधीन मामले हैं। शनिवार को कम से कम 3,254 और लोग स्वस्थ हुए और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,77,501 हो गई। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85.39 प्रतिशत है। असम में अब तक 33,61,495 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 7,30,846 लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और मरीजों की मौत, 7,336 नए मामले
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,743 हो गई। वहीं, राज्य सरकार ने कहा कि हालात तेजी से सुधर रहे हैं और मात्र 10 दिन में ही संक्रमण की दर में आधे से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक, राज्य में संक्रमण की दर 10 दिन पहले 14.04 फीसदी थी जोकि अब मात्र 6.7 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1.10 लाख नमूनों की जांच की गई, जिनमें केवल 7,336 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके मुताबिक, बिहार में अब तक संक्रमण के करीब 6.45 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5.58 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 82,486 मरीज उपचाराधीन हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments