Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalदेश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, ओमिक्रॉन ने भी पकड़ी गति

देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, ओमिक्रॉन ने भी पकड़ी गति

नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए वैरिएंट की बढ़ती गति के साथ कोरोना संक्रमण का भी विस्फोट होता नजर आ रहा है। पिछले एक दिन में सामने आए दैनिक संक्रमितों की संख्या 35 फीसदी ज्यादा यानि 22,775 नए मामले सामने आए। इस दौरान संक्रमण के कारण 406 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। जबकि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढक़र 1,431 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 3,48,61,579 हो गई है। इससे पहले देश में छह अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने आए थे। जबकि कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार वृद्धि के कारण अब उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या भी फिर से एक लाख के पार यानि 1,04,781 हो गई है। इससे पहले 30 नवंबर को एक्टिव रोगियों की संख्या एक लाख के पार थी। वहीं 406 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढक़र 4,81,080 हो गई है। पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ्य हुए 8,949 लोगों को घर भेजा गया है।
रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मामले संक्रमण के मामलों का 0.30 प्रतिशत हैं, जबकि संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.32 प्रतिशत है। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,420 की वृद्धि हुई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
टीकाकरण 145 करोड़ के पार
केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक देश में 145.16 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। देश में इस वायरस से हर रोज संक्रमित होने वालों की दर 2.05 फीसदी है। वहीं हर सप्ताह इस संक्रमण से 1.10 फीसदी की दर से लोग संक्रमित हो रहे हैं। अब तक कुल 67.89 टेस्ट किये गये हैं।
ओमिक्रॉन ने भी पकड़ी रफ्तार
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है पिछले एक दिन में ओमिक्रॉन के 161 नए मामले सामने आने के अब कुल मामलों की संख्या बढक़र 1,431 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकडों के अनुसार देश में ओमीक्रोन स्वरूप के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से बाहर चले गए हैं। ओमीक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351,केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं।
ओमिक्रॉन के कहां-कितने मामले
आकंड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में अभी सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस मिले हैं। यहां इस वेरिएंट के 454 केस मौजूद हैं। दिल्ली में 351, तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू और कश्मीर में 3 और अंडमान और निकोबार में 2 केस मिले हैं। इसके अलावा गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में क्रमश: 1-1 केस मिले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments